scorecardresearch
 

BGMI और Free Fire MAX को टक्कर देने आ रहा नया गेम Diablo Immortal, PC और मोबाइल दोनों पर चलेगा

Diablo Immortal Release Date: जल्द ही एक नए एक्शन गेम की एंट्री होने वाली है. हालांकि, यह BGMI और Free Fire MAX की तरह बैटल रॉयल गेम नहीं है, लेकिन इसमें आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कब लॉन्च होगा Diablo Immortal.

Advertisement
X
Diablo Immortal
Diablo Immortal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Diablo Immortal का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है
  • इस गेम को आप PC और मोबाइल दोनों पर खेल सकेंगे
  • मिलेगा जबरदस्त एक्शन और सिंपल गेम प्ले

गेमिंग के दीवानों के लिए जल्द ही एक नया गेम लॉन्च होने वाला है, जिसे आप फ्री में खेल सकेंगे. वैसे इस गेम की खासियत इसका फ्री होना नहीं बल्कि इसके ग्राफिक्स और क्रॉस प्लेटफॉर्म सपोर्ट है. Blizzard ने अपकमिंग क्रॉस प्लेटफॉर्म गेम Diablo Immortal का ऐलान कर दिया है, जिसे आप एंड्रॉयड, iOS और PC पर खेल सकेंगे.

Advertisement

यानी इस गेम को खेलने के लिए आप किसी एक डिवाइस तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आप इसे PC और मोबाइल दोनों पर खेल सकते हैं. यह गेम ऑनलाइन खेलने के लिए फ्री होगा. इसकी जानकारी Diablo टीम ने दी है. इसमें नया कैरेक्टर, स्टोरी लाइन और एडिशन कंटेंट मिलेंगे, जिससे यूजर्स को कॉन्स्टैंट इवॉल्विंग एक्सपीरिंयस मिलेगा.

प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है

गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. Diablo Immortal गेम की कहानी Diablo II: Lord of Destruction और Diablo III के बीच कहीं प्लेस करेगी. प्लेयर्स को वर्ल्ड स्टोन के सभी फ्लैगमेंट्स को खोजना होगा. 

वैसे तो गेमिंग के वर्ल्ड में यह गेम नया नहीं है, लेकिन क्रॉस प्लेटफॉर्म प्लेगिंग फीचर इसे खास बनाता है. इसमें आपको कुछ क्लासिक और फैन्स के पसंदीदा कैरेक्टर्स Barbarian, Wizard और Necromancer मिलेंगे. इसमें प्लेयर्स को कुछ खास वेपन और यूनीक आइटम्स देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

मिलेंग सिंपर गेम प्ले

इस गेम में आपको सिंपल गेम प्ले देखने को मिल सकता है. स्क्रीन के एक साइड में मूवमेंट के लिए कंट्रोल मिलेगा, जबकि दूसरे साइड में अटैक, पोजिशन, मैजिक जैसे कंट्रोल दिए जा सकते हैं. हालांकि, पीसी में कंट्रोल कुछ अलग तरीके का हो सकते हैं. गेम एशिया पैसेफिक रीजन के चुनिंदा रीजन में लॉन्च होगा. आप गूगल प्ले स्टोर से इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं.

बता दें कि भारत में भी पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन गेमिंग का ट्रेंड बढ़ा है. यूजर्स को पबजी मोबाइल और फ्री फायर जैसे गेम्स पसंद आ रहे हैं. इस तरह के गेम्स मोबाइल पर खेले जा सकते हैं, इसलिए ज्यादा पॉपुलर हुए हैं. हालांकि, फिलहाल इन दोनों गेम्स को भारत में बैन किया जा चुका है. इस वक्त आप BGMI और Free Fire Max को खेल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement