scorecardresearch
 

नकली पुलिस अफसर ने किया डिजिटल अरेस्ट, महिला से 4 करोड़ 12 लाख कराए ट्रांसफर , आरोपी हुए गिरफ्तार

Digital Arrest Scam वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट किया, इसके बाद उन्हें डराया, धमकाया और 4.12 करोड़ रुपये का चूना लगाया. साइबर ठगों ने इस दौरान विक्टिम को बताया कि उनके आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है, जिसके बाद महिला घबरा गई. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
महिला को किया डिजिटल अरेस्ट और लगाया 4.12 करोड़ का चूना. (Photo: AI Image)
महिला को किया डिजिटल अरेस्ट और लगाया 4.12 करोड़ का चूना. (Photo: AI Image)

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां कोच्ची की रहने वाली महिला के साथ  4.12 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  पुलिस ने इस मामले की जानकारी रविवार को दी. पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट किया और फिर ठगी को अंजाम दिया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मुहासील (22) और मिसहाब KP है. दोनों को मल्लापुरम जिले से गिरफ्तार किया. इसके लिए उन्होंने महिला को डराया और धमकाया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

आधार कार्ड के नाम से डराया और धमकाया 

साइबर ठगों ने विक्टिम को कॉल किया. इसके बाद उन्हें बताया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके एक बैंक अकाउंट को ओपेन किया है. इस अकाउंट का इस्तेमाल गैर कानूनी काम में किया है. इन गंभीर फर्जी आरोप से महिला घबरा गई. 

इसके बाद जांच के नाम पर विक्टिम महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. फिर विक्टिम महिला से कहा कि उन्हें अपने रुपये वेरिफिकेशन के लिए ट्रांसफर करने होंगे. इसके बाद  विक्टिम महिला ने साइबर ठगों के इंस्ट्रक्शन पर दूसरे बैंक अकाउंट में 4.12 करोड़ रुपये उड़ा लिए. 

यह भी पढ़ें: Samsung के 200MP कैमरा फोन पर 20 हजार का डिस्काउंट, ये है बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Advertisement

विक्टिम महिला ने दर्ज कराई कंप्लेंट 

विक्टिम महिला को जब इस साइबर ठगी के बारे में पता चला, तो उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कराई. इसके बाद उनकी कंप्लेंट को ACP (साइबर) को ट्रांसफर की गई, जिसके बाद उन्होंने एक स्पेशल टीम का गठन किया.

टीम ने खोज निकाली जानकारी  

इसके बाद टीम ने अपना काम करना शुरू किया. फिर उन्हें पता चला कि ये रकम केरल के मल्लापुरम से निकाली गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने कई बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल किया है और फिर उन रुपयों को निकाला है. 

यह भी पढ़ें: साल 2025 में लगेगा झटका! स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, ये होंगी वजहें

कॉल और बैंक डिटेल्स को चेक किया 

पुलिस इनवेस्टीगेशन टीम ने कॉल रिकॉर्डिंग और रुपये निकालने की लोकेशन को एनालाइज किया. इसके बाद आरोपी की पहचान की गई.  

साइबर ठगी से बचाव के लिए याद रखें ये बातें 

साइबर ठगी या डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर घबराए नहीं. सबसे पहले उसकी बात को सुनें और फर्जी कॉल आने पर उस कॉल को डिसकनेक्ट कर दें और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट कर दें.   

Live TV

Advertisement
Advertisement