scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च की नई फ्रिज रेंज, सस्ते में खरीद सकते हैं आप, मिल रहा 8,500 रुपये तक का डिस्काउंट

Samsung Offer: सैमसंग ने रेफ्रिजरेटर्स की नई रेंज लॉन्च की है. अच्छी बात ये है कि कंपनी नई रेंज पर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है. आप इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं. इन पर 8500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

Advertisement
X
Samsung Refrigerators पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Samsung Refrigerators पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Samsung ने लॉन्च की रेफ्रिजरेटर की नई रेंज
  • डिस्काउंट के साथ EMI ऑफर पर खरीद सकते हैं आप
  • 8,500 रुपये तक की कर सकते हैं बचत

सैमसंग ने भारतीय बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ब्रांड के पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक शामिल हैं. होम अप्लायंस के अपने पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए कंपनी ने दो नए रेफ्रिजरेटर लाइन अप लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने Curd Maestro और Digi Touch Cool रेंज लॉन्च की है.

Advertisement

इन रेफ्रिजरेटर्स को भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. सैमसंग के लेटेस्ट रेफ्रिजरेटर को आप ब्रांड के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिटेल चैनल्स से खरीद सकते हैं.

सिंगल डोर वाली Digi Touch Cool रेंज 18,690 रुपये से शुरू होती है. वहीं Curd Maestro रेंज 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. इन रेफ्रिजरेटर को आप 15 परसेंट कैशबैक और EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. 

क्या हैं नए रेफ्रिजरेटर रेंज पर डिस्काउंट? 

रेफ्रिजरेटर पर 8,500 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. वहीं आप 990 रुपये की शुरुआती EMI पर नया फ्रिज खरीद सकते हैं. कंपनी एक EMI की छूट भी दे रही है. आइए जानते हैं क्या हैं इन रेफ्रिजरेटर की खासियत. 

Samsung Curd Maestro में आप दूसरे किसी फ्रिज के मुकाबले जल्दी दही जमा सकते हैं. कंपनी की मानें तो आप इस फ्रिज में 6.5 घंटे से 7.5 घंट में दही जमा सकते हैं. सामान्यतः इसके लिए आपको दही जमाने में इससे ज्यादा वक्त लगता है. 

Advertisement

Samsung Digi-Touch Cool में क्या है खास? 

सैमसंग के इस रेफ्रिजरेटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको टेम्परेचर का डिजिटल कंट्रोल मिलता है. फ्रिज में पावर कूल का फीचर मिलता है, जो 55 परसेंट तेजी से बर्फ जमा सकता है. साथ ही यूजर्स को 33 परसेंट तेज कूलिंग मिलेगी.

कंपनी ने इसमें इको मोड दिया है, जिसका इस्तेमाल कर 28 परसेंट तक बिजली खर्च कम किया जा सकता है. ऐसे ही कई दूसरे ऑप्शन आपको इस रिफ्रेजरेटर में मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement