Dish TV यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर से यूजर्स केवल 999 रुपये में अपने नॉर्मल सेट-टॉप बॉक्स को HD Box में अपग्रेड कर सकते हैं. यानी ये ऑफर SD STB (सेट-टॉप बॉक्स) यूजर्स के लिए है.
इस अपग्रेड के साथ कंपनी यूजर्स को फ्री HD चैनल पैक भी एक महीने के लिए दे रही है. यानी ये भी यूजर्स के लिए एक सेविंग है. आपको बता दें कि Dish TV के HD सेट-टॉप बॉक्स को अभी 1540 रुपये में बेचा जा रहा है. ऐसे में आप इस ऑफर का फायदा लेकर काफी पैसे बचा सकते हैं.
Dish TV HD सेट-टॉप बॉक्स ऑफर डिटेल्स
इस ऑफर में मिलने वाला HD पैक वो रही पैक होगा जो SD पैक आपने ले रखा है. लेकिन, इसमें HD चैनल्स भी ऐड रहेंगे. यानी यूजर्स के लिए &TV HD, StarPlus HD, ZEETV HD, ZEE Cinema HD जैसे चैनल्स उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें:- E-Passport इस साल से होगा जारी, जानें क्या है ये और कैसे करेगा काम
कंपनी ने कहा है कि HD Box में स्विच करने से यूजर्स को पहले 5 गुना ज्यादा साफ पिक्चर दिखाई देगी. दुनिया HD कंटेंट की ओर शिप्ट हो रही है इस वजह से यूजर्स भी HD Box के साथ अपने फेवरेट कंटेंट को एनहेंस्ड क्वालिटी के साथ देख पाएंगे.
Dish TV का कहना है कि HD Box के साथ यूजर्स को ना केवल विजुअल्स बल्कि अच्छी साउंड क्वालिटी भी मिलेगी. HD सेट-टॉप बॉक्स के साथ 5.1 Surround Sound फीचर दिया जाता है. इससे यूजर्स का साउंड एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
जैसा की ऊपर बताया गया है ये ऑफर वैसे Dish TV यूजर्स के लिए है जो SD सेट-टॉप बॉक्स इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, HD पैक्स SD की तुलना में महंगे होते हैं. इसे आप सीधे कंपनी की वेबसाइट या कस्टमर केयर को कॉल करके ऑर्डर कर सकते हैं.