scorecardresearch
 

Flipkart-Amazon Sale में चीनी कंपनी हुई मालामाल, लोगों ने खरीदे 60 लाख से ज्यादा डिवाइसेस

Flipkart-Amazon Sale: दिवाली सेल में शाओमी के प्रोडक्ट्स की बंपर सेल हुई है. कंपनी ने फ्लिपकार्ट, Amazon समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर 60 लाख से ज्यादा डिवाइसेस बेचे हैं. इसकी जानकारी कंपनी ने दी है. दिवाली सेल में लोगों ने स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदें हैं. कंपनी की वेबसाइट पर Diwali With MI सेल भी चल रही थी.

Advertisement
X
Flipkart-Amazon सेल में शाओमी ने की बंपर बिक्री
Flipkart-Amazon सेल में शाओमी ने की बंपर बिक्री

दिवाली से पहले कई कंपनियों ने दिवाली सेल का आयोजन किया है. इन सेल्स में लोगों ने जमकर खरीदारी की है. Xiaomi ने शुक्रवार को दिवाली सेल में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने बताया कि सेल में उन्हें रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री देखने को मिली है. Xiaomi की मानें तो दिवाली सेल में उनके 60 लाख से ज्यादा डिवाइस बिके हैं. 

Advertisement

इन दिनों Flipkart और Amazon पर मेगा सेल चल रही थी. वहीं कंपनी ने 'Diwali With Mi- टेक का शुभ मुहूर्त' सेल भी ऑर्गेनाइज की है, जो उनकी अपनी वेबसाइट और स्टोर्स पर चल रही है.

दिवाली से पहले शुरू हुई इन सेल्स में कस्टमर्स को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स मिले. कंज्यूमर्स ने लगभग हर कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर इन डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा उठाया है. 

स्मार्टफोन और TV की हुई बंपर सेल

रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी की सेल में लोगों ने Redmi Note 11, Redmi A1, Redmi 10, Xiaomi 11i सीरीज, Redmi Smart TV 32-इंच, and Xiaomi Smart TV 5A 32-इंच मॉडल को पसंद किया है. इनमें से कई डिवाइसेस को कंपनी ने हाल में ही लॉन्च किया था. 

शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने बताया, 'फेस्टिवल सीजन हमारे लिए सबसे अहम पलों से एक है, जिसमें हम अपने कस्टमर्स को खुश करना चाहते हैं. हम इस पल को अपने फैन्स और पार्टनर्स के लिए यादगार बनाने की कोशिश करते हैं.'

Advertisement

आकर्षक ऑफर्स का मिला फायदा

रघु ने बताया कि 'टेक का शुभ मुहूर्त' शुरू होने के साथ हम लोगों को अपने सभी प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. साथ ही हम कंज्यूमर्स को बेहतर फैसला लेने में भी मदद कर रहे हैं. 

उन्होंने बताया, 'मोबाइल टेक्नोलॉजी की लिमिट्स पुश करने के साथ हम इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स भी सेट कर रहे थे.' रेड्डी की मानें तो शुरुआत में स्मार्टफोन्स की सेल्स काफी ज्यादा रही. लोगों को ब्रांड के स्मार्ट टीवी भी काफी पसंद आए हैं. कंज्यूमर्स को ग्रेट वैल्यू पर बेस्ट हार्डवेयर के साथ बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement