scorecardresearch
 

Dizo Buds P ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, कीमत है काफी कम

Dizo Buds P ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे अफोर्डेबल कीमत पर पेश किया गया है. अभी कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर में डिस्काउंट के साथ बेच रही है.

Advertisement
X
Dizo Buds P
Dizo Buds P
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Dizo Buds P में दिए गए हैं टच कंट्रोल्स
  • रियलमी के ऐप से किया जा सकता है कस्टमाइज

Realme के टेक लाइफ ब्रांड Dizo ने अफोर्डेबल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च किए हैं. कंपनी ने नए लॉन्च हुए ईयरबड्स का नाम Dizo Buds P रखा है. ये ईयरबड्स हाफ-इन-ईय़र डिजाइन और 13mm ड्राइवर यूनिट के साथ आते हैं. इसमें Bluetooth वर्जन 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

Dizo Buds P की कीमत और उपलब्धता

Dizo Buds P को 1,599 रुपये में पेश किया गया है. इस डिवाइस को Shady Blue, Dynamo Black और Marble कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए 5 जुलाई से बेचा जाएगा. इंट्रोडक्टरी ऑफर में इसे 1299 रुपये में ही उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Dizo Buds P के फीचर्स

Dizo Buds P में 13mm ड्राइवर यूनिट दिया गया है. इसमें Dizo के डेवलप किए गए Boost+ अल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है. इन ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Amazon सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहा 40 परसेंट तक डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑफर्स

ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Bluetooth version 5.3 सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे सराउंडिंग नॉइज को कम करके कॉल और म्यूजिक सुनने के दौरान क्लियर साउंड क्वालिटी दी जाती है. 

Advertisement

Dizo Buds P में 8mms Super Low Latency गेमिंग मोड दिया गया है. ये डिवाइस Realme Link ऐप के साथ फंक्शन काम करता है. यूजर्स टच कंट्रोल्स को रियलमी लिंक ऐप के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं. 

ये ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 घंटे तक साथ निभा सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. केवल 10 मिनट चार्ज पर यूजर्स 4 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement