scorecardresearch
 

Realme Dizo की सस्ती स्मार्टवॉच कई फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, बस इतनी है कीमत

Dizo Watch S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे इंट्रोडक्टी ऑफर के तौर पर 2,000 से कम में बेचा जा रहा है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 10 दिन तक सिंगल चार्ज पर चलती है.

Advertisement
X
Dizo Watch S
Dizo Watch S
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Dizo Watch S की इंट्रोडक्टरी कीमत 2000 से कम
  • कंपनी का दावा 10 दिन चलती है इसकी बैटरी

Dizo Watch S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नई स्मार्टवॉच कर्व्ड बॉडी के साथ आती है. इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और ये 24x7 हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग को सपोर्ट करती है. Dizo Watch S 150 से ज्यादा वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है. 

Advertisement

Dizo Watch S की कीमत और उपलब्धता 

Dizo Watch S की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है. इसे सेल वाले दिन 1,999 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा. Dizo Watch S की सेल 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक और सिल्वर ब्लू शेड्स कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसे सेलेक्टेड रिेटेल स्टोर्स के जरिए भी बेचा जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- सैमसंग इस दिन भारत में लॉन्च करेगा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, ये होंगे फीचर्स

Dizo Watch S के स्पेसिफिकेशन्स 

Dizo Watch S में 1.57-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 200x320 पिक्सल का है. इसका रेक्टूगंलर डिस्प्ले टच इंपुट्स सपोर्ट के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन से प्रोटेक्ट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 550 nits तक है. 

Advertisement

फिटनेस फ्रिक्स के लिए Dizo Watch S में 110 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. दूसरी स्मार्टवॉच की तरह हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर इसमें दिए गए हैं. इसमें SpO2 मॉनिटर भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इससे मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक किया जा सकता है. 

कंपनी का दावा है कि इसमें डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68-रेटिंग दी गई है. Dizo Watch S को Dizo ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इस ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है. 

इस वॉच में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलती है. 

 

Advertisement
Advertisement