scorecardresearch
 

Dizo के नए वायरलेस ईयरफोन्स 30 घंटे की बैटरी और फास्ट चार्ज के साथ लॉन्च, पहली सेल में मिलेगा डिस्काउंट

Dizo Wireless Dash नेकबैंड को भारत में कई खूबियों के साथ पेश किया गया है. इसे पहली सेल में लेने पर कंपनी ऑफर भी दे रही है. जानिए कितनी है कीमत और क्या है फीचर्स.

Advertisement
X
Dizo Wireless Dash
Dizo Wireless Dash
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार्जिंग के लिए दिया गया है USB-C पोर्ट
  • इसमें है Bluetooth 5.2 का सपोर्ट

Realme के सब-ब्रांड Dizo ने Dizo Wireless Power को लॉन्च करने के बाद Dizo Wireless Dash नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नेकबैंड कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Dizo Wireless का अगला वर्जन है. 

Advertisement

Dizo Wireless Dash की कीमत

Dizo Wireless Dash को 1,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से बेचा जाएगा. इसकी पहली सेल 24 मई को होगी. सेल डे के बाद इस डिवाइस को 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. Dizo के इस डिवाइस को क्लासिक ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

ये भी पढ़ें:- नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा करें इंतजार, इस महीने लॉन्च होने वाले हैं ये बेहतरीन मोबाइल

Dizo Wireless Dash के फीचर्स 

Dizo Wireless Dash के फीचर्स की बात करें को इस नेकबैंड में 11.2mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये Bass Boost+ एल्गोरिदम पर बेस्ड हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस की बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि नए Dizo Wireless Dash की बैटरी फुल चार्ज पर 30 घंटे तक साथ निभाती है. 

Advertisement

ये ईयरफोन्स USB-C पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसमें DIZO का पहला Blink Charge फीचर दिया गया है. इससे केवल 10 मिनट के चार्ज पर ये 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देता है. 

इसमें Kevlar टैक्सचर डिजाइन दिया गया है. इसमें स्किन-फ्रेंडली सिलिकॉन बैंड दिया गया है. इससे ये आसानी से फिट हो जाता है. Dizo Wireless Dash ईयरफोन्स में Instant Magnetic Connection दिया गया है. 

इसमें 88ms Super Low Latency Gaming Mode भी दिया गया है जिससे ईयरफोन्स की परफॉर्मेंस कंपीटिटिव गेम्स खेलने के दौरान बढ़ जाती है. इस डिवाइस में ENC का सपोर्ट क्लियर कॉल के लिए दिया गया है. सिंगल बटन के जरिए इसे स्मार्ट कंट्रोल्स किए जा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement