आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है. गर्मियों के बाद आई बारिश लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आती है. लोगों को लगता है कि बारिश की वजह से हवा साफ होगी, तो इससे इनडोर एयर क्वालिटी भी बेहतर होगी. मगर हकीकत इससे थोड़ी अलग है. बारिश और दूसरी कई वजहों से बरसात के मौसम में इनडोर एयर क्वालिटी खराब होती है.
इससे लोगों को कई तरह की एलर्जी होती है. इसलिए हमें बरसात के मौसम में ना सिर्फ बारिश का आनंद लेना चाहिए. बल्कि कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए. इससे हम घर के अंदर की एयर क्वालिटी को बेहतर कर सकेंगे और अपने घर को साफ रख सकेंगे.
चूंकि बारिशों में लोगों का बाहर निकलना कम हो जाता है. साथ ही ह्यूमिडिटी का बढ़ना, कुकिंग की वजह से स्मोक और दूसरी वजहों से घर के अंदर की हवा की क्वालिटी खराब हो जाती है. इसकी वजह से लोगों को सांस से जुड़ी कई तरह की एलर्जी का सामना करना पड़ता है. कुछ बातों का ध्यान रखकर हम ऐसी स्थितियों से बच सकते हैं.
मानसून से जुड़ी एलर्जी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इस बारे में Dyson के RDD एनवायरनमेंटल केयर, डिजाइन हेड मुजफ्फर इजामुद्दीन ने कुछ टिप्स शेयर की हैं.
ऐसे मौसम में हमने घर की रेगुलर सफाई करनी चाहिए. कार्पेट को वैक्यूम क्लीन करने के साथ फ्लोर पर पोछा करना चाहिए. धूल साफ करते वक्त गिला कपड़ा यूज करना चाहिए, जिससे कोई एलर्जी ना हो.
ह्यूमिडिटी लेवल को कंट्रोल करना चाहिए. इसके लिए आप डिह्यूमिडिटीफायर या एयर कंडीशनर का यूज कर सकते हैं. कोशिश करें कि घर में ह्यूमिडिटी का लेवल 30 से 50 परसेंट के बीच रहे.
इसके साथ आप एयर प्यूरीफायर का भी यूज कर सकते हैं. चूंकि बरसात की वजह से घर की एयर क्वालिटी खराब होने लगती है, ऐसे में एयर प्यूरीफायर आपको एलर्जी से बचने में मदद कर सकते हैं. बेहतर प्रोटेक्शन के लिए एयर प्यूरीफायर को ऐसी जगह पर रखें, जो काफी ज्यादा कॉमन हो और आप वहां देर तक मौजूद रहते हों.