scorecardresearch
 

Donald Trump के बेटे का ट्वीट, 'मेरे पिता की मौत हो गई', क्या हैक हो गया है अकाउंट?

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का X (पहले ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है. उनके अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक और भ्रम फैलाने वाली गलत जानकारियां पोस्ट की जा रही है. अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि उनके पिता यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यू हो गई है. इसके अलावा वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर भी कई पोस्ट किए गए हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का X अकाउंट हुआ हैक
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का X अकाउंट हुआ हैक

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर यानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का X अकाउंट हैक हो गया है. उनके अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. हालांकि, इस अकाउंट के हैक होने की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन अकाउंट से पोस्ट किए गए सभी ट्वीट्स को रिमूव कर दिया गया है. 

Advertisement

वॉल स्ट्रीट सिल्वर ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का X अकाउंट हैक होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि उन्हें अपने अकाउंट का एक्सेस वापस मिल गया है.

उनके अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यू हो गई है, जो फेक है. इस अकाउंट के कई तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर गालियां लिखी जा रही हैं. यहां तक एलॉन मस्क को भी लेकर पोस्ट किया गया है.

हैकर ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट से पोस्ट किया है, 'मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- अकाउंट हैक कर बिटकॉइन मांग रहे थे हैकर्स, ट्विटर पर लोगों को लगा इतना चूना

Donald Trump Death

अकाउंट से पोस्ट किया गया है कि नॉर्थ कोरिया को धूमिल कर दिया जाएगा. इन सभी पोस्ट्स को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा आशंका है कि ये अकाउंट हैक हुआ है. 

ये भी पढ़ें- ट्विटर हैकिंग केसः FBI की अगुवाई में हो रही जांच, ओबामा और जो बिडेन समेत कई के अकाउंट हुए थे हैक

Donald trump

हैकर इस अकाउंट से लगातार वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गाली दे रहा है. इतना ही नहीं इससे X के मालिक एलॉन मस्क के लिए भी आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. हैकर ने Logan Paul के लिए भी आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं. इन सब के पीछे कौन है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Twitter अब X हो गया है? 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को पिछले साल 44 अरब डॉलर की डील में एलॉन मस्क ने खरीद लिया था. इस डील के बाद मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं. उन्होंने ब्लू टिक वेरिफिकेशन को अब एक पेड सर्विस में बदल दिया है. इसके साथ ही मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का नाम Twitter से बदलकर X कर दिया गया है

हालांकि, अभी भी आपको इस प्लेटफॉर्म का URL पुराना Twitter वाला ही नजर आएगा. इसे भी धीरे-धीरे बदला जा रहा है. मस्क इस प्लेटफॉर्म को एक सुपर ऐप में बदलना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कई दूसरे फीचर्स को भी इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement