scorecardresearch
 

Donald Trump के ऐप Truth Social की भारी डिमांड, लॉन्च होते ही टॉप पर पहुंचा, सिर्फ ये यूजर्स कर सकते हैं डाउनलोड

Truth Social सोशल मीडिया ऐप लॉन्च हो गया है. यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को सोशल मीडिया वेंचर है. इसका सीधा मुकाबला Twitter और Facebook जैसे ऐप से होगा. डाउनलोड के बाद ही यह App Store पर टॉप पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
Truth Social
Truth Social
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्री डाउनलोड ऐप की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा
  • Trump का सोशल मीडिया ऐप है Truth Social
  • लोग नहीं कर पा रहे रजिस्ट्रेशन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump का सोशल मीडिया वेंचर Truth Social लॉन्च हो गया है. इस ऐप को रविवार देर रात लॉन्च किया गया है और फिलहाल इसे Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement

इस ऐप की लॉन्चिंग के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की सोशल मीडिया पर वापसी हुई है. उन्हें पिछले साल अमेरिका में हुई हिंसा के बाद कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया गया है. 

Top Free App की लिस्ट में है शामिल

Truth Social को आधी रात से ठीक पहले लॉन्च किया गया है और इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का यह ऐप सोमवार को सुबह Apple App Store पर Top Free App की लिस्ट में सबसे ऊपर था. बता दें कि जिन यूजर्स ने इस ऐप के लिए प्री-रजिस्टर किया था, उनके Apple डिवाइसेस पर यह ऑटोमेटिक डाउनलोड हो रहा है. 

कई यूजर्स कर रहे शिकायत

कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत हो रही है. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें वेट लिस्ट का मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा है कि ज्यादा मांग के कारण हमने आपको वेट लिस्ट में रखा है.

Advertisement

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऐप उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्हें टेस्ट फेज में इनवाइट किया गया है. गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को Twitter, Facebook और YouTube ने बैन कर रखा है. 

मार्च तक होगी पूरे अमेरिका में पहुंच

Truth Social की पैरेंट कंपनी Trump Media & Technology Group है. इसकी जिम्मेदारी Devin Nunes संभाल रहे हैं. रविवार को दिए एक बयान में Nunes ने कहा था, 'इस हफ्ते हम ऐप को Apple App Store पर रोल आउट करेंगे. यह बेहतरीन होने वाला है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोग जुड़ने वाले हैं' उन्होंने बताया कि इस साल मार्च के अंत तक यह ऐप कम से कम पूरे अमेरिका में उपलब्ध होगा. फिलहाल यह ऐप का वर्जन 1.0.1 है.

Advertisement
Advertisement