अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के तमाम देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस लिस्ट में चीन का नाम पहले से शामिल था, जिस पर ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी तरफ भारत और वियतनाम पर भी डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. नए टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होने हैं.
अमेरिकी बाजार में भारत, चीन और वियतनाम से बड़ी संख्या में ऐपल प्रोडक्ट्स इंपोर्ट किए जाते हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद अमेरिका में iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा होगा.
ऐपल अपने ज्यादातर iPhones को चीन में मैन्युफैक्चर करता है. हालांकि, कंपनी ने डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल में ही चीन से दूरी बढ़ाना शुरू कर दिया था. इसका असर ये हुआ कि कुछ फीसदी iPhones को कंपनी अब भारत में मैन्युफैक्चर करती है, लेकिन ट्रंप ने दोनों ही देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जहां चीन पर पहले से 20 फीसदी टैरिफ था. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने को कहा है.
यह भी पढ़ें: भारत में आया iOS 18.4 का अपडेट, Apple Intelligence से मिलेगा फायदा, ये हैं नए AI फीचर्स
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिकी बाजार में ऐपल के प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएगा. ट्रंप के टैरिफ ऐलान का असर अमेरिकी बाजार में भी देखने को मिला, जहां Apple के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. हालांकि, iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के महंगे होने पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
माना जा रहा है टैरिफ के लागू होने पर इसकी तस्वीर साफ होगी. इस टैरिफ से छूट पाने के लिए ऐपल कोई ठोस कदम उठा सकता है. अगर ऐपल ऐसा करने में असफल होता है, तो इसका सीधा असर प्रोडक्ट्स की कीमतों पर पड़ेगा. कंपनी प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा नहीं करती है, तो उसके मार्जिन कम होंगे और अगर कीमत बढ़ाती है, तो कंज्यूमर्स पर इसका सीधा असर होगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च होगा ये फोन, कीमत होगी 7 हजार रुपये से कम
नए टैरिफ लागू होने के बाद अगर ऐपल अपने फोन्स की कीमत बढ़ाता है, तो अमेरिकियों ने पहले कभी इस कीमत पर iPhone नहीं खरीदे होंगे. Rosenblatt Securities के मुताबिक, अमेरिकी बाजार में iPhone 16 Pro Max के टॉप वेरिएंट की कीमत 2300 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) तक हो सकती है. मौजूदा वक्त में iPhone 16 Pro Max के 1TB वेरिएंट की कीमत 1599 डॉलर है. यानी इस वेरिएंट की कीमत 700 डॉलर तक बढ़ सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ लगाया है. ऐपल यहां पर अपनी ज्यादातर एक्सेसरीज को मैन्युफैक्चर करती है. वहीं भारत में 27 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जहां कंपनी iPhone और एक्सेसरीज दोनों मैन्युफैक्चर करती है. वहीं ऐपल आज भी बड़ी संख्या में चीन में अपने फोन्स बनाती है.
चीन पर पहले ही अमेरिका ने 20 फीसदी का टैरिफ लगाया है. अब 34 फीसदी का और टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. 9 अप्रैल को नए टैरिफ लागू होने हैं, जिसके बाद चीन से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर 54 फीसदी पर टैरिफ होगा. अब देखना होगा ऐपल इस स्थिति को कैसे डील करता है.