अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की Twitter पर पूरे 22 महीने बाद वापसी हो गई है. ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है. यानी वे अब अपने TWitter अकाउंट का पहले की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर होते ही उनके फॉलोअर तेजी से बढ़ रहे हैं. जब उनका अकाउंट रिस्टोर किया गया, तब ट्रंप के 2.3 लाख फॉलोअर थे. लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके फॉलोअर बढ़कर 10 लाख (1 मिलियन) से ज्यादा हो गए.
अकाउंट रिस्टोर करने का फैसला कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने खुद के ऑनलाइन पोल के बाद लिया है. यह पोल मस्क ने अपने TWitter अकाउंट के जरिए किया था. एलन मस्क ने पोल कर लोगों से पूछा था कि क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के TWitter अकाउंट को वापस लाना चाहिए? मस्क का ये पोल काफी ज्यादा चर्चा में है.
इस पोल पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया है. जिसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया है. वहीं, 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने की वकालत की है.
बता दें कि अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप का अकाउटं बैन कर दिया गया था. उन्होंने आखिरी tweet 8 जनवरी 2021 को किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने भी उनसे पूछा है उन्हें वे बताना चाहते हैं कि वे 20 जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने नहीं जा रहे हैं.
दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी हुए थे बैन
Twitter ही नहीं बल्कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी ट्रंप के अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया था. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सोशल मीडिया ऐप Truth Social लॉन्च किया था.
विजया गाड्डे ने लिया था बैन का फैसला!
माना जाता है कि ट्रंप के अकाउंट को बैन करने का फैसला उस वक्त की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे ने लिया था. विजया शुरुआत से ही मस्क के निशाने पर भी रही हैं और ट्विटर डील होते ही शुरुआत में जिन लोगों को निकाला गया, उसमें विजया गाड्डे भी शामिल थीं. एलन मस्क सार्वजनिक मंच पर भी विजया गाड्डे को टार्गेट कर चुके हैं.