Twitter पर Donald Trump का अकाउंट रिस्टोर हो गया है. यानी Donald Trump पर लगे बैन को कंपनी ने हटा लिया है. इसको लेकर Elon Musk ने एक पोल करवाया था. इस ट्विटर में पोल में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें ज्यादा लोगों ने ट्रंप की वापसी को लेकर वोट किया था.
पोल रिजल्ट आने के बाद मस्क ने घोषणा की वो Donald Trump के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर कर रहे हैं. अब तक लाखों लोग ट्रंप के अकाउंट को फॉलो करने लगे हैं. फिलहाल Donald Trump ने एक भी ट्वीट नहीं किया है.
एक बयान में उन्होंने बताया था कि वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social का ही इस्तेमाल करेंगे. हालांकि, यूजर्स उनके ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं. Donald Trump की ट्विटर वापसी पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
इन मीम्स में यूजर्स मस्क को भी नहीं छोड़ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने Donald Trump को पॉपुलर फिल्म RRR के तौर पर दिखाया है. इसको VAZY नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.
जबकि Jeff Of The Mountains नाम के ट्विटर यूजर ने एक फोटो शेयर करके मीम शुरू करने की बात कही है.
Tanmay नाम के ट्विटर ने भी ट्रंप की वापसी को लेकर एक फनी वीडियो शेयर किया है.
जबकि Mughees Ali नाम के यूजर ने भी एक मीम शेयर किया है.
homosapien नाम के ट्विटर यूजर ने खली बली गाने के साथ ट्रंप की वापसी को दिखाया है.
Vedant Purohit ने भी एक मीम शेयर किया है. इसमें बाइडेन पर निशाना साधा गया है.
sagrwm नाम के ट्विटर हैंडल ने पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक वीडियो ट्रंप की वापसी को दिखाया है.
आपको बता दें कि एलॉन मस्क ट्विटर की पॉलिसी को लगातार चेंज कर रहे हैं. ट्रंप के विवादित ट्वीट्स के बाद ट्विटर के पूर्व सीईओ ने ट्रम्प को परमानेंट बैन कर दिया था. जिसे मस्क ने बदल दिया है.