scorecardresearch
 

Dyson भारत में 4 अक्टूबर को ला रहा अपना पहला हेडफोन, एयर प्यूरिफायर का भी करेगा काम

Dyson भारत में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Dyson ZONE है. यह एक हेडफोन है. भारत में इसकी लॉन्चिंग 4 अक्टूबर को होगी. ग्लोबल मार्केट में यह प्रोडक्ट डिटैचेबल एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम के साथ आता है. इसमें यूजर्स के दमदार नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
X
Dyson Zone में डिटैचेबल एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिलता है. (Photo: Dyson)
Dyson Zone में डिटैचेबल एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिलता है. (Photo: Dyson)

Dyson की पहचान स्पेशल होम अप्लाइसेंस ब्रांड की है. अब यह ब्रांड भारत में अपना पहला हेडफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 4 अक्टूबर को होगी. डायसन ग्लोबल मार्केट के चुनिंदा देशों में पहले ही इस हैंडसेट को लॉन्च कर चुका है. डायसन के इस प्रोडक्ट का नाम Dyson Zone है. 

Advertisement

Dyson की ग्लोबल वेबसाइट पर यह प्रोडक्ट लिस्टेड है, जहां से इसके फीचर्स की डिटेल्स मिलती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं. इस हैडफोन में एडवांस noise-cancelling सिस्टम देखने को मिलता है.  Dyson Zone में कुल 11 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है, जिसमें 8 का इस्तेमाल ANC कैपिलिबिलिटीज को बढ़ाने में किया है.

मिलता है डिटैचेबल air purification

ग्लोबल मार्केट में लिस्टेड Dyson Zone के साथ डिटेचेबल Air Purification सिस्टम मिलती है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है कि भारत में डिटैचेबल Air Purification सिस्टम के साथ लॉन्च होगा या नहीं. कंपनी की तरफ से जारी टीजर इमेज से अभी किसी भी तरह की इंफोर्मेशन नहीं दी है. 

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli यूज़ करते हैं ये Earbuds, Amazon पर इतनी है कीमत, जानिए फीचर्स

Dyson Zone के फीचर्स 

Dyson Zone में यूजर्स को Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया है. चार्जिंग के लिए इसमें USB-C port को दिया है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.

Advertisement
ग्लोबल मार्केट में Dyson Zone में डिटैचेबल मास्क मिलता है.

 

Dyson Zone में मिलेगा 50 घंटे का प्लेबैक ऑडियो 

Dyson Zone में यूजर्स को 2600mAh की बैटरी मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स को 50 घंटे का ऑडियो प्लेबैक बैकअप मिलेगा. एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम के साथ इसे इस्तेमाल करने पर यह बैकअप घटकर 4 घंटे हो जाता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement