Dyson ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो असल में एक हेयर स्ट्रेटनर है. यह बड़ी ही आसानी से कर्ली हेयर को स्ट्रेट करने में मदद करता है. इसका नाम Dyson Airstrait Hair Straightener है. इसमें गर्म होट प्लेट नहीं है. कंपनी ने इसमें स्पेशल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
Dyson Airstrait Hair Straightener एक बड़ा ही खास डिवाइस है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बालों को डैमेज किए बिना उनके कर्ल को ठीक कर देता है. बालों में काफी साइन भी आ जाती है. साथ ही कंपनी ने इसकी टेक्नोलॉजी को लेकर भी बताया.
Dyson Airstrait Hair Straightener की कीमत 45,900 रुपये है. यह दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो Prussian Blue/Rich Copper और Bright Nickel/Rich Copper है. इसे डायसन की वेबसाइट और ईकमॉर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1, करेगा गजब की सफाई
Dyson Airstrait Hair Straightener के फीचर्स की बात करें तो इसे गीले और सूखे बालों में आसानी से इस्तेमाल किया है. कंपनी ने बताया कि इस प्रोडक्ट को ऐसे तैयार किया है, जो अलग-अलग टाइप के बालों के काम आ सकता है.
दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि उन्होंने ये समझने की कोशिश की कि हवा से कैसे बालों को स्टाइल दी जा सकती है. इसके बाद इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके Airstrait Hair Straightener को तैयार किया गया.
यह भी पढ़ें: Dyson Purifier Cool Gen1 Review: हवा की सफाई के साथ कमरे की रौनक बढ़ाता है ये एयर प्यूरिफायर
Dyson Airstrait Hair Straightener में किसी भी होट प्लेट का इस्तेमाल नहीं किया है और ना ही इसमें हीट की वजह से बालों को कोई नुकसान होगा. कंपनी ने बताया कि यह यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा.
कंपनी के मुताबिक, Dyson Airstrait Hair Straightener समय को बचाता है. ये प्रोडक्ट बालों की मजबूती को भी बनाए रखता है. ऐसे में यूजर्स इसे डेली यूज कर सकते हैं और नेचुअरल स्टाइल पा सकते हैं.