scorecardresearch
 

Dyson का नया वैक्यूम क्लीनर भारत में लॉन्च, मिलेगा 'झाड़ू-पोछा' का फीचर

Dyson ने भारत में अपना पहला Wet And Dry Cordless Vacuum Cleaner लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Dyson V12s Detect Slim Submarine है. इसमें पानी के लिए दो टैंक हैं. साथ ही इसमें LCD डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने बैटरी बैकअप का ध्यान रखते हुए इसमें 2 घंटे पावर बैकअप है.

Advertisement
X

अब तक Dyson के वैक्यूम क्लीनर को गीले सर्फेस पर यूज नहीं कर सकते थे, लेकिन अब कंपनी एक नया वैक्यूम क्लीनर लेकर आई है जो पोछा भी लगा सकता है. ब्रिटिश कंपनी Dyson ने भारत में अपना नया Vacuum Cleaner लॉन्च कर दिया है. यह ब्रांड का पहला  Wet And Dry Cordless Vacuum Cleaner है.

Advertisement

इसका नाम Dyson V12s Detect Slim Submarine है. इसमें पानी के लिए दो टैंक दिए हैं. साथ ही इसमें LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने बैटरी बैकअप का ध्यान रखते हुए इसमें 2 घंटे पावर बैकअप दिया है. इसका Wet And Dry रोलर फीचर यूजर्स को एक झाड़ू पोंछे जैसा एक्सपीरियंस दे सकता है. हालांकि ये वैक्यूम क्लीनर अल्ट्रा प्रीमियम सेग्मेंट में आता है और इसकी कीमत भी उसी आधार पर रखी गई है. 

इस कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर में Wet Roller का इस्तेमाल किया है, जो हाइड्रेशन, ऐब्सॉर्प्शन और  इक्स्ट्रैक्शन के कॉम्बीनेशन से तैयार किया है. इसमें हाइड्रेशन के लिए कुल 8 सिस्टम दिए हैं, जो हर एक मिनट में 18ml पानी रिलीज करते है. यह फ्लोर को साफ करने में मदद करते हैं. ऐसे में यूजर्स वेट रोलर को लगातार 16 मिनट तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च किया अपना नया कॉर्ड-फ्री Vacuum

Dyson के वैक्यूम की कीमत 

Dyson V12s Detect Slim Submarine कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर की कीमत 62,900 रुपये है. Dyson के इस वैक्यूम क्लीनर में माइक्रोफाइबर रोलर है, जो मोटर के साथ काम करता है. यह रोलर फर्स पर लगे दाग, कूड़ा और बड़े-बड़े टुकड़ों को उठाने में मदद करेगा. मोटर रोलर में मौजूद गंदे पानी को भी अलग करने में मदद करेगी. 

Dyson ने दिए पानी के दो टैंक 

Dyson ने अपने इस लेटेस्ट वैक्यूम क्लीनर में पानी के लिए दो छोटे टैंक का इस्तेमाल किया है. साफ पानी के लिए 300ml का क्लीन वॉटर टैंक है, जबकि गंदे पानी के लिए 360ml का वाटर टैंक मौजूद है. इस वैक्यूम क्लीनर में इल्यूमिनेटिंग लाइट को फिट किया है. यह लाइट आगे की तरफ लगाई है, जो बेहतर सफाई में मदद करेगा. यह फ्लोर पर मौजूद छोटे-छोटे दागों को भी साफ करने में मदद करेगा.

Hair Screw Tool भी मिलेगा 

डायसन के इस वैक्यूम क्लीनर में मोटर से चलने वाला Hair Screw Tool मिलता है, जो बड़े बाल और पालतु जानकारी के बाल उठाने में मदद करेगा. V12s Submarine की मोटर 1,25,000rpm पर काम करके 150 AW का सक्शन दे सकता है. इसमें एक LCD स्क्रीन दी है. यह कोर्डलेस वैक्यूम क्लीनर एक बार फुल बैटरी चार्ज में 120 मिनट का बैकअप दे सकती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement