Dyson ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को एक्सपैंड कर रही है. इस क्रम में कंपनी ने फ्लोर क्लीनिंग डिवाइस Dyson Wash G1 को लॉन्च किया है. ब्रांड ने पहले ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया था. ये कंपनी का पहला कॉर्ड फ्री वेट फ्लोर क्लीनर है, जो एक लीटर के वाटर टैंक के साथ आता है.
ब्रांड की मानें तो उनका नया डिवाइस हाइड्रेशन, अब्जॉर्प्शन और एक्सट्रैक्शन टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन पर काम करता है. Dyson का कहना है कि ये डिवाइस गीले और सूखे दोनों तरह की गंदगी को स्वाइप कर सकता है.
इसकी मदद से बेहतर हाइजीन मेंटेन की जा सकेगी. सिंगल चार्ज में Dyson Wash G1 3100 स्कॉयर फीट का एरिया कवर कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Dyson Wash G1 को कंपनी ने 64,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Dyson.in और Dyson Demo स्टोरेज से भारत में खरीद सकते हैं. इस फ्लोर क्लीनर के साथ कंपनी दो साल की वारंटी और एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन दे रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Dyson OnTrac, प्रीमियम हेडफोन में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स और ANC, इतनी है कीमत
Dyson WashG1 एक कॉर्डलेस वेट फ्लोर क्लीनर है, जिसे सूखे और गीले दोनों तरह के फ्लोर को साफ करने के लिए तैयार किया गया है. इसमें एक लीटर का साफ पानी का टैंक दिया गया है. ये मशीन हाइड्रेशन, अब्जॉर्बशन और एक्सट्रैक्शन तीन तरह की सर्फेस क्लीनिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है.
Dyson की मानें, तो ये मशीन 3100 स्कॉयर फीट का एरिया सिंगल चार्ज में कवर कर सकती है. ये पानी से ऑटोमेटिक गंदगी को बाहर निकाल देती है, जिससे इसका मेंटेनेंस आसान हो जाता है. खराब पानी को बाहर निकालने के लिए भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है.
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन से पहले Dyson का बड़ा ऐलान, हेयर ड्रायर और क्लीनर सहित हेडफोन्स लॉन्च
इसमें दो उलटे घूमते रोटेटिंग रोलर दिए गए हैं. कंपनी की मानें तो इन रोलर्स को हाई अब्जॉर्बशन माइक्रो फाइबर के तैयार किया गया है, जो गंदगी को तेजी से खींचता है. यहां तक की ये जानवरों के बाल तक को आसानी से साफ कर सकता है. मशीन 26 हाइड्रेशन पॉइंट से रोलर पर पानी भेजती है, जिससे अच्छी सफाई हो पाती है.