scorecardresearch
 

E-Passport इस साल से होगा जारी, जानें क्या है ये और कैसे करेगा काम

E-passport को इस साल के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. इसके बारे में भारत सरकार कन्फर्म कर चुकी है. जानिए कैसे काम करता है E-passport.

Advertisement
X
e-Passport
e-Passport
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई जरूरी डिटेल्स पासपोर्ट चिप में स्टोर होगी
  • इसको बनाने के लिए TCS काम कर रही है

इंटरनेशनल ट्रैवल को आसान बनाने और Passport होल्डर के डेटा को सिक्योर बनाने के लिए भारत सरकार जल्द e-Passports लॉन्च करने वाली है. ई-पासपोर्ट कॉन्सेप्ट के बारे में सरकार ने पिछले साल ही घोषणा की थी. अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कन्फर्म किया है इस साल के अंत तक इसे जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

एस. जयशंकर ने कहा है कि e-Passports के जरिए सरकार सिटीजन के एक्सपीरियंस और पब्लिक डिलीवरी को इम्प्रूव करना चाहती है. आपको बता दें कि चिप बेस्ड e-Passport नया नहीं है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 100 से ज्यादा देशों में चिप वाले पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं. 

क्या है e-Passport?

e-Passport भी नॉर्मल फिजिकल पासपोर्ट की तरह ही काम करेगा. इसमें एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी. ये ड्राइविंग लाइसेंस में लगी चिप की तरह दिख सकती है. इस चिप में पासपोर्ट होल्डर की जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, पता और दूसरी जानकारी स्टोर होगी. 

ये भी पढ़ें:- बिना इंटरनेट के भी काम करेगा Gmail, बहुत आसान है Google की सेटिंग, ऐसे करें ऑन

e-Passport रेडिया फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID)चिप का इस्तेमाल करेगा. इसके बैक कवर पर एंटीना होगा. इससे ऑफिशियल ट्रैवलर की डिटेल्स को तुरंत वेरिफाई कर सकते हैं. इससे फेक पासपोर्ट को कम किया जा सकता है और डेटा टेम्पर करना का चांस भी घट जाएगा. 

Advertisement

कौन बनाएगा e-Passport?

टेक जायंट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस पर काम कर रही है. इस साल के अंत तक e-Passport को जारी कर दिया जाएगा. इसको भारत सरकार भी कन्फर्म कर चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए TCS MEA के साथ एक नए कमांड और कंट्रोल सेंटर को सेटअप कर रहा है. 

पुराने पासपोर्ट  होल्डर का क्या होगा?

सरकार ने फिलहाल इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है. ये जारी होने के बाद नए पासपोर्ट होल्डर को e-Passport  ही जारी किया जाएगा. हालांकि, पुराने पासपोर्ट को इसके लिए अप्लाई करना होगा या पुराने पासपोर्ट के एक्सपायर होने का इंतजार करना होगा ये अभी साफ नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement