scorecardresearch
 

ज्यादा बिजली बिल से परेशान? घर से तुरंत हटा दें ये डिवाइस, हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

अगर आपके घर में भी बिजली बिल काफी ज्यादा आ रहा है तो आप इसे कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पुराने डिवाइस को बंद करना होगा. कई ऐसे होम एप्लायंसेज होते हैं जो काफी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. इन एप्लायंसेज को आप बंद कर दें. इसके अलावा भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

Advertisement
X
बिजली प्लग
बिजली प्लग

अभी के समय में उमस काफी ज्यादा होती है. इस वजह से काफी ज्यादा परेशानी भी होती है. लेकिन, परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब बिजली बिल भी काफी ज्यादा आने लगता है. कई लोगों को 10-10 रुपये का बिजली बिल आ जाता है. 

Advertisement

इसकी वजह है कई डिवाइस का घर में चलना. हालांकि, आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. ये काफी बेसिक्स बातें हैं जिनके बारे में कई लोगों को पहले से पता होता है. लेकिन, कई लोग इसके बारे में नहीं भी जानते हैं जिस वजह से उनका बिजली बिल ज्यादा आता रहता है. 

लेकिन, हम यहां पर जो बातें बता रहे हैं अगर आपने उनको फॉलो कर लिया तो आपका बिजली बिल काफी ज्यादा कम आएगा. 
बिजली बिल बचाने के लिए आपको एसी का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए.

>> आप इन्वर्टर एसी का यूज कर बिजली बिल में भारी कटौती कर सकते हैं. ये बिजली की खपत को कम देता है जिससे बिल कम आता है. 

>> अगर आपने किचन में चिमनी लगा रखा है तो आप इसका इस्तेमाल लगातार ना करें. कई लोग चिमनी को लगातार चलता छोड़ देते हैं. इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. चिमनी को केवल खाना बनाने के वक्त ही इस्तेमाल करें. 

Advertisement

>> कई लोगों को गर्म पानी से नहाना पसंद होता है. लेकिन, ऑफिस या बाहर निकलने की जल्दबाजी में वो गीजर को चलता हुआ छोड़ देते हैं. इसका असर बिजली बिल पर भी पड़ता है.

इस वजह से नहाने के बाद हमेशा चेक कर लें गीजर में आपने लाइन देकर तो नहीं छोड़ दिया है. हालांकि, कई गीजर ऑटो कट के साथ आते हैं. लेकिन, अभी कई घरों में पुराने गीजर लगे हुए हैं इस वजह आपको इसका ध्यान रखना होगा. 

ये तीनों ही होम एप्लायंसेज काफी ज्यादा बिजली खपत करते हैं. इस वजह से आपको इनको चलाते समय विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

 

Advertisement
Advertisement