scorecardresearch
 

Samsung के इस फोन से क्लिक की गई चांद की फोटो, इमेज देख दंग रह गए Elon Musk

Samsung Galaxy S23 Ultra को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. ये कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसके कैमरा को लेकर कंपनी कई तरह के दावे करती हैं. अब Elon Musk भी इसके कैमरा जूम से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने इसके बारे में ट्वीट किया है. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
Elon Musk को पसंद आया Galaxy S23 Ultra का 100x जूम
Elon Musk को पसंद आया Galaxy S23 Ultra का 100x जूम

Elon Musk ने एक फोन के कैमरा की तारीफ की है. मस्क Samsung के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra से काफी इम्प्रेस हुए हैं. उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट करके बताया है. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने "wow" लिखा है. 

Advertisement

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर एक अमेरिकन यूट्यूबर Marques Brownlee ने वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया था कि Galaxy S23 Ultra से 100x पर चांद की फोटो क्लिक करने पर वो कैसी दिखती है. 

100x तक हो सकता है जूम

उन्होंने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा "मुझे नहीं पता कि मून की फोटो 100x पर किसको लेने की जरूरत है लेकिन इसके लिए Galaxy S23 Ultra फोन आपके लिए है." इसके साथ उन्होंने 100x पर ली गई चांद की फोटो वाले वीडियो को भी पोस्ट किया था. 

दिया गया है 200MP का सेंसर

इस ट्वीट के जवाब में Elon Musk ने "wow" लिखा. यानी वो इससे काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए. फोटो भी काफी अच्छी आई है और ऐसा लगता है कि इसको किसी प्रोफेशनल कैमरे से शूट किया गया है. आपको बता दें कि इस फोन में नए 200MP सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

इसमें एडेप्टिव पिक्सल्स दिए गए हैं जो इमेज को काफी डिटेल्स के साथ कैप्चर कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि Super Quad Pixel AF से सब्जेक्ट पर 50 परसेंट तेजी से फोकस किया जा सकता है. जबकि इसका फ्रंट कैमरा डुअल पिक्सल ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

इसमें Nightography टेक्नोलॉजी भी दी गई है. कंपनी का कहना है कि इससे लो-लाइट में भी फ्रंट से अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है. कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज को हाल ही में भारत में पेश किया है. इस सीरीज में Galaxy S23 Ultra  सबसे हाई-एंड स्मार्टफोन है.
 

ChatGPT से काफी अलग है Google का नया AI, जानें...
 

Advertisement
Advertisement