scorecardresearch
 

Elon Musk ने पूछा- Twitter पर एडिट बटन चाहते हैं आप? कंपनी के CEO ने कहा- संभल कर करें वोट

Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एडिट बटन जोड़ने को लेकर एक पोल क्रिएट किया गया है. Twitter से सीईओ पराग अग्रवाल से इस पोल पर सावधानी से वोट करने के लिए कहा है. मस्क ने ट्विटर में 9.2 परसेंट हिस्सेदारी खरीद ली है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk ने पूछा- क्या ट्विटर पर चाहते हैं एडिट बटन?
  • Twitter CEO ने कहा सावधानी से करें वोट
  • मस्क ने ट्विटर की 9.2 परसेंट पैसिव हिस्सेदारी खरीद ली है

Tesla के सीईओ Elon Musk ने ट्विटर पर एक और पोल पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा है कि क्या वह एडिट बटन चाहते हैं. मस्क ने ट्विटर के 9.2 परसेंट पैसिव स्टेक्स खरीदे हैं, जिसकी कीमत लगभग 3 अरब डॉलर (लगभग 22,700 करोड़ रुपये) है. इस खरीदी के साथ एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं. वह पिछले कई दिनों से ट्विटर को लेकर पोल क्रिएट कर रहे थे और यूजर्स से सवाल पूछ रहे थे. 

Advertisement

मस्क ने पोल पोस्ट कर पूछा सवाल

Elon Musk के सवाल पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल दोनों ने जवाब दिया है. एलन मस्क ने यूजर्स से पूछा, 'क्या वह एक एडिट बटन चाहते हैं?' इस पर ट्वीट करते हुए Twitter CEO पराग अग्रवाल ने लिखा कि इस पोल के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे. उन्होंने कहा, 'सावधानी से वोट करें.' सरल शब्दों में समझें तो पराग अग्रवाल ने ट्विटर यूजर्स से एलन मस्क के पोल पर सावधानी से वोट करने के लिए कहा है. 

ट्विटर दे चुका है हिंट

इससे पहले 1 अप्रैल को Twitter ने आधिकारिक अकाउंट से बताया था कि वह एडिट फीचर पर काम कर रहे हैं. चूंकि, यह ट्वीट एक अप्रैल को किया गया था, इसलिए बहुत से यूजर्स को लग रहा था कि यह ट्वीट एक मजाक भी हो सकता है. इस बारे में जब कुछ यूजर्स ने सवाल किया, तो कंपनी ने कहा, 'हम इसकी पुष्टि या इससे इनकार नहीं कर सकते हैं, लेकन बाद में हम अपने बयान में बदलाव कर सकते हैं.'

Advertisement

मस्क ने खरीदी ट्विटर में हिस्सेदारी

मस्क की हिस्सेदारी पैसिव इन्वेस्टमेंट है, जिसका मतलब है कि मस्क एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं. पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क लगातार ट्विटर को लेकर सवाल कर रहे थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं. कुछ यूजर्स ने मस्क से इस बारे में सवाल भी किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह इस बारे में 'सीरियसली' विचार कर रहे हैं. 

हालांकि, एलन मस्क ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तो लॉन्च नहीं किया, लेकिन ट्विटर में हिस्सेदारी जरूर खरीद ली है. मस्क के हिस्सेदारी खरीदने के बाद ट्विटर के शेयर में उछाल आया. अब देखते हैं उनकी एंट्री के बाद ट्विटर में क्या कुछ नया होता है. एलन मस्क पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के एल्गोरिदम को लेकर सवाल उठा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement