scorecardresearch
 

Elon Musk का बड़ा बयान, EVM हटाने की मांग, हैकिंग पर कही ये बात

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और SpaceX के CEO Elon Musk ने EVM को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि EVM यानी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह इंसान या AI द्वारा हैक किया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
 Elon Musk ने EVM पर कही ये बात. (Photo: Reuters)
Elon Musk ने EVM पर कही ये बात. (Photo: Reuters)

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और SpaceX के CEO Elon Musk  ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मस्क ने शनिवार को EVM हटाने की मांग की बात कही. उन्होंने कहा कि इसे मशीनों या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हैक किया जा सकता है. ये बात उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर शेयर की. 

Advertisement

Elon Musk ने अमेरिका राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर की पोस्ट को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, हमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए. इंसान और AI की मदद से हैक होने की खतरा है, यह भले ही कम है, लेकिन फिर भी ज्यादा है. 

पोस्ट में EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था

रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अपने पोस्ट के शुरू में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी यूनियर ने एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए पोस्ट में लिखा, प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों से जुड़ी वोटिंग में कई खामिया सामने आई हैं. अच्छा है, एक पेपर ट्रेल था, इसलिए इस समस्या को पकड़ा गया और वोटों की संख्या को सही किया गया. 

Advertisement

Elon Musk का पोस्ट 

चुनावों को हैक करने का डर 

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, उन इलाकों में क्या होगा, जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिकी नागरिकों को यह पता करना होगा कि उनके सभी वोट गिने गए थे. उन्होंने आगे कहा कि चुनावों को हैक नहीं किया जा सकता है. चुनावों में इलेक्ट्रोनिक दखल अंदाजी को बचाने के लिए हमें बैलेट पेपर की तरफ लौटना होगा.

यह भी पढ़ें: भारत में बनेंगे Google Pixel फोन्स, iPhone बनाने वाली Foxconn करेगी प्रोडक्शन 

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया जवाब  

Elon Musk के EVM वाले बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जवाब दिया है. चंद्र शेखर ने मस्क के पोस्ट को मेंशन करते हुए X प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर सच में बनाया जा सकता है. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का पोस्ट 

राजीव चंद्रशेखर ने इसे बहुत बड़ा सामान्यीकरण स्टेटमेंट बताया है, जिसका मतलब है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है, जबकि यह गलत है. एलॉन मस्क का नजरिया सिर्फ अमेरिका या फिर अन्य जगह लागू हो सकता है, जहां रेगुलर कंप्यूटर प्लेटफॉर्म से बिल्ट इंटरनेट कनेक्टेड EVM तैयार किए जाते हैं. भारतीय EVM सिक्योर हैं और यह किसी भी नेटवर्क से दूर रहती है. इसमें कोई कनेक्टिविटी, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट आदि नहीं है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement