Twitter डील के बाद से Elon Musk काफी ज्यादा ट्वीट्स कर रहे हैं. ये लोगों को इसमें होने वाले बदलाव के बारे मेंम जानकारी दे रहे हैं. Elon Musk नमे साफ कर दिया है कि इसका सब्सक्रिप्शन प्लान 8 डॉलर का है. इसको लेने पर वेरिफिकेशन बैज भी मिलेगा.
लेकिन, कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. उनका मजाक भी कई लोग उड़ा रहे हैं. अब उनके हमशक्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मस्क का चीनी हमशक्ल एक हाथ में सिगार तो दूसरे में नोटों की गड्डी लेकर उसे उड़ा रहा है.
ये वीडियो टिकटॉक से लिया गया है. टिकटॉक यूजर mayilong0 ने इसको पोस्ट किया है. वो दिखने में मस्क की तरह लगते हैं. उनका पहले भी कई बार वीडियो वायरल हो चुका है. अपने इस चीनी हमशक्ल से मिलने की इच्छा भी मस्क जता चुके हैं.
मस्क भी जता चुके हैं मिलने की इच्छा
लेकिन, उन्होंने कहा था कि ये वीडियो डीपफेक की मदद से भी तैयार किया जा सकता है. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मस्क का हमशक्ल एक हाथ से सिगार पीता है जबकि दूसरे हाथ से पॉकेट से नोट निकाल कर उसे उड़ा देता है.
इसमें अपने आप को एलॉन मस्क बता कर पैसे उड़ा रहा है. टिकटॉक पर ऐसे कई वीडियो mayilong0 ने पोस्ट किया है. ये वीडियोज वायरल होते रहते हैं. वो अपने आप चीन का एलॉन मस्क बताते हैं. इसको लेकर भी एक वीडियो वायरल हुआ था.
मस्क की चीनी हमशक्ल का नाम लोगों ने Yi-long Musk रखा है. हाल ही में मस्क के चीनी हमशक्ल ने एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वो इंग्लिश बोलने की कोशिश कर रहे थे. आपको बता दें डीपफेक एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जिससे AI का इस्तेमाल करके यूजर का एडिटेडेड वीडियो बनाया जा सकता है. ये इतनी बारीकी से किया जाता है कि वीडियो देखने में असली लगता है.