scorecardresearch
 

Elon Musk का पोस्ट, Harry Potter के विलेन से की ब्राजील के जीफ जस्टिस की तुलना

Elon Musk ने ब्राजील में X के ऑपरेशन को बंद करने का ऐलान किया और ब्राजील के चीफ जस्टिस की तुलना Harry Potter के विलेन से कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तनातनी करीब एक साल से चली आ रही है. हालांकि ऑपरेशन बंद होने के बाद भी ब्राजील के लोग X सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
ब्राजील के जीफ जस्टिस की फिल्म के विलेन से तुलना. (X/Elon Musk)
ब्राजील के जीफ जस्टिस की फिल्म के विलेन से तुलना. (X/Elon Musk)

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने ब्राजील के जीफ जस्टिस को लेकर बड़ा ही अजीबो-गरीब पोस्ट किया है. Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर 17 अगस्त को एक पोस्ट किया और इसमें एक देश के चीफ जस्टिस की तुलना हैरी पॉटर के विलेन लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से कर दी. 

Advertisement

Elon Musk ने ब्राजील में X प्लेटफॉर्म को बंद करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि X के कर्मचारी अब वहां नहीं रहेंगे, हालांकि ब्राजील के लोग X का यूज करते रहेंगे. इसके साथ ही Elon Musk ने चीफ जस्टिस की तुलना मशहूर साइंस फिक्शन फिल्म हैरी पॉटर के विलेन लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से तुलना कर दी. 

Elon Musk का पोस्ट 

अन्य पोस्ट में दी ये जानकारी  

Elon Musk ने शनिवार को X पर एक अन्य पोस्ट किया है और कहा कि ब्राजीलियाई न्यायाधीश अलेक्जेंडर डी मोरेस के सेंसरशिप आदेश के कारण ब्राजील में एक्स का ऑपरेशंस बंद कर रहे हैं. इससे पहले X प्लेटफॉर्म से एक कंटेंट हटाने को कहा, नहीं तो Elon Musk को गिरफ्तार करने की जानकारी दी थी. 

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये है सबसे पतला फोल्डेबल फोन

Advertisement

करीब एक साल से चल रही तना-तनी 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में चीफ जस्टिस ने X प्लेटफॉर्म को कुछ खाते ब्लॉक करने का आदेश दिया था. यह फैसला वे तथाकथित डिजिटल मिलिशिया की जांच कर रहे थे, जिनपर धुर दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की सरकार के दौरान फर्जी खबरें और नफरत फैलाने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: डिस्काउंट में मिल रहा iQOO का 5G Phone, इतनी रह गई है कीमत

इस साल की शुरुआत में मस्क ने कहा था कि वह उन अकाउंट्स को दोबारा से एक्टिव करेंगे, जिनको न्यायाधीश ने बंद करने को कहा था. Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म जिसका नाम पहले Twitter था, उसका अधिग्रहण साल 2022 में किया था. इसके बाद उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं. यहां नाम बदलने से ब्लू बैज की पॉलिसी तक में बदलाव कर दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement