Elon Musk ने Twitter खरीदने के बाद इसमें कई बदलाव किए हैं. कई बदलाव से यूजर्स को काफी फायदा भी मिल रहा है लेकिन कई चेंज के कारण मस्क को ट्विटर पर काफी ज्यादा पावर मिल गए हैं. एक नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क के ट्वीट्स को जबरदस्ती सभी यूजर्स को दिखाए जा रहे हैं.
इसको लेकर TheVerge ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से बताया गया है कि ट्विटर कई लोगों के ट्वीट्स को लिमिट कर देता है. ये लिमिटेशन कई फैक्टर्स के आधार पर लगाए जाते हैं.
घट गई थी रीच, फिर हुआ खेला!
ये लिमिटेशन तब भी लगाई जाती है जब किसी यूजर को काफी लोग ब्लॉक या स्पैम मार्क करने लगते हैं. इसके अलावा मस्क के ट्वीट्स को कई यूजर्स के म्यूट करने की वजह से भी उनके पोस्ट की रीच घटा दी गई थी. ये कंपनी का अल्गोरिदम है जिस वजह से ज्यादा लोगों के फिल्टर आउट करने के बाद उनकी रीच घट गई.
उनको इसकी जांच के लिए इंजीनियर्स की टीम को लगा दिया और कई लोगों को इस वजह से निकाल भी दिया. आखिरकार इसका सॉल्यूशन टीम में खोज निकाला और ऐसा सिस्टम तैयार जिससे मस्क के ट्वीट की रीच बढ़ गई.
रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने ऐसे कोड को डिप्लॉय किया जिससे मस्क के सभी ट्वीट्स ट्विटर के फिल्टर डिजाइन को बायपास कर लेंगे. इससे लोगों को उनके ट्वीट्स बाकी यूजर्स के मुकाबले ज्यादा दिखेंगे. कंपनी में इसको पावर यूजर मल्टीप्लायर नाम दिया गया है लेकिन इसे केवल मस्क के लिए अप्लाई किया गया है.
For You सेक्शन में भी दिखेंगे मस्क के ज्यादा ट्वीट्स
इससे कोड की वजह से मस्क के ट्वीट्स For You सेक्शन में भी बाकी लोगों के मुकाबले काफी अधिक दिखेंगे. इस वजह से सोमवार को लोगों को मस्क के ट्वीट्स उनकी फीड में काफी ज्यादा दिख रहे थे. उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्वीट्स और रिप्लाई उनके लिए विजिबल थे जो भी उनको फॉलो कर रहे थे या लाखों ऐसे यूजर्स जो उनको फॉलो नहीं कर रहे थे.
आमतौर पर ऐसा होता नहीं है. एक इंटरनल अनुमान के अनुसार, मस्क के 90 परसेंट से ज्यादा फॉलोवर्स को उनके ट्वीट्स दिख रहे हैं. रिपोर्ट में एक कर्मचारी के हवाले से बताया गया है कि प्लेटफॉर्म को मैनुपुलेट कर सभी यूजर्स को केवल एक ही आवाज सुनने पर मजबूर किया जा रहा है.