scorecardresearch
 

Elon Musk के खरीदने के बाद Twitter का क्या होगा? CEO पराग अग्रवाल ने कहा- अंधेरे में कंपनी का भविष्य

Twitter CEO Parag Agrawal ने ट्विटर के बिकने और दूसरे सवालों के जवाब कंपनी के कर्मचारियों को दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि Elon Musk के खरीदने के बाद कंपनी का भविष्य अंधेरे में होगा. वहीं Donald Trump की वापसी को लेकर भी उन्होंने कुछ बातें कही हैं.

Advertisement
X
Parag Agrawal
Parag Agrawal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या Twitter पर लौट आएंगे Donald Trump?
  • एलॉन मस्क के खरीदने के बाद कंपनी में क्या होगा नया
  • पराग अग्रवाल ने बताया नहीं जाएगी किसी की नौकरी

Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीद लिया है. ट्विटर पर एलॉन मस्क की नजर पड़ने के साथ ही कंपनी के सीईओ और उनके बीच मतभेद की चर्चा हो रही है. हालांकि, दोनों ने खुले तौर पर अब तक एक दूसरे का विरोध नहीं किया था. कम से कम ऐसा सार्वजनिक मंच पर तो नहीं हुआ था. हालांकि, अब स्थिति बदलती नजर आ रही है. 

Advertisement

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को कंपनी के कर्मचारियों से बोला कि Elon Musk के साथ डील होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भविष्य अनिश्चित है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यह बात कंपनी की टाउन हॉल मीटिंग में कही है.

कंपनी ने कर्मचारियों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि मस्क ट्विटर स्टाफ से क्वेश्चन एंड आंसर सेशन के लिए जल्द ही मिलेंगे. हालांकि, इसकी तारीख अभी पता नहीं है.

रिपोर्ट की मानें तो पराग अग्रवाल इस मीटिंग में मस्क के कंपनी को लेकर प्लान्स पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को निकालने जैसे सवालों पर जवाब दिया है. हालांकि, मस्क ने साफ कर दिया है कि उनका कंपनी से किसी को निकलाने का प्लान नहीं है.

Twitter पर ट्रंप का होगा कमबैक?

Advertisement

एलॉन ने डील से पहले कहा था कि उन्हें विश्वास है कि Twitter फ्री स्पीच के लिए एक प्लेटफॉर्म होगा. इस मीटिंग में कर्मचारियों ने अग्रवाल से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी पर भी सवाल किया है, जिन्हें पिछले साल Twitter पर परमानेंट बैन कर दिया गया है. 

अग्रवाल ने ट्रंप के सवाल पर कहा, 'डील क्लोज होने के बाद हम नहीं जानते हैं कि प्लेटपॉर्म किस दिशा में जाएगा.' उन्होंने बताया, 'मैं मानता हूं कि हमारे पास एलॉन से बात करने का मौका है, यह ऐसा सवाल है जो हमें उनसे पूछा चाहिए.' अग्रवाल ने यह भी साफ किया है कंपनी से किसी को निकालने की योजना नहीं है. 

क्या पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी? 

बता दें कि एलॉन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है. इस डील के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की कंपनी से छुट्टी हो सकती है. हालांकि, ऐसा करने पर कंपनी को उन्हें अच्छी खासी रकम अदा करनी होगी. रिसर्च फर्म Equilar की रिपोर्ट के मुताबिक, पराग अग्रवाल को 12 महीने से पहले कंपनी से निकाला जाता है, तो उन्हें लगभग 4.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement