scorecardresearch
 

Twitter डील अटकने की वजह कहीं पैसा तो नहीं? Elon Musk का बड़ा बयान

Elon Musk Twitter Deal: एलॉन मस्क और ट्विटर डील में एक नया ट्विस्ट आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को अब कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं. उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका संकेत दिया है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk सस्ते में चाहते हैं ट्विटर डील?
  • पहले ही होल्ड कर चुके हैं 44 अरब डॉलर की डील
  • Twitter CEO और एलॉन मस्क बॉट्स पर कर रहे 'बहस'

Elon Musk की ट्विटर डील पर ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले तो मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया और अब वह कम कीमत में इस डील को फाइनल करने पर विचार कर रहे हैं. इस बात के संकेत मस्क ने एक कॉन्फ्रेंस में दिए हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को हुई एक कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क ने कहा कि कम कीमत पर Twitter Inc. को खरीदने का सवाल कभी बाहर नहीं हुआ है. यानी 44 अरब डॉलर में हो रही डील अगर कम कीमत पर होगी, तो वह इस पर भी विचार कर रहे हैं.

गिर गए ट्विटर शेयर के भाव

सोमवार को कारोबारी दिन खत्म होने पर ट्विटर के शेयर 8.2 परसेंट गिरकर बंद हुए हैं. स्टॉक की वैल्यू गिरने की वजह मस्क और ट्विटर की डील टूटने को लेकर चल रहे कयास हैं. एलॉन मस्क और पराग अग्रवाल ट्विटर पर मौजूद बॉट अकाउंट्स को लेकर असामने सामने हैं. दोनों के बीच की बहस अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई है. 

स्पैम अकाउंट बने डील अटकने की वजह

मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील को होल्ड कर दिया गया है. उन्होंने ट्विटर पर मौजूद बॉट्स या स्पैम अकाउंट की सही जानकारी नहीं मिलने वजह से डील होल्ड की है.

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को मियामी कॉन्फ्रेंस में मस्क ने कहा, 'मुझे अभी बताया गया है कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की संख्या पता करने का कोई तरीका नहीं है. यह ऐसा है जैसे लोगों की आत्माओं की कोई गिनती नहीं है.'

पराग अग्रवाल हुए एक्टिव

पिछले एक हफ्ते से ट्विटर के सीईओ भी प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. दरअसल, एलॉन मस्क ने बॉट्स को लेकर पहले ट्विटर डील को होल्ड कर दिया और इसके बाद उन्होंने बॉट्स की संख्या को पता करने के लिए सभी से एक टेस्ट करने की अपील की. 

सोमवार को पराग ने कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने बताया, 'चलिए बॉट्स पर बात करते हैं. और ऐसा डेटा बेनिफिट्स, फैक्स और इस संबंध में भी करते हैं.' पराग ने लिखा, 'हम हर रोज 5 लाख से ज्यादा स्पैम अकाउंट्स को सस्पेंड करते हैं. इसके साथ ही लाखों अकाउंट्स को हम हर हफ्ते स्पैम होने की आशंका पर लॉक भी करते हैं- अगर वह ह्यूमन वेरिफिकेशन चैलेंज पास नहीं कर पाते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement