scorecardresearch
 

क्यों खुद को एलियन बता रहे हैं Elon Musk? जल्द दुनिया को देंगे सबूत

Elon Musk एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उन्होंने खुद को एलियन बताया है. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि वे खुद लोगों को बताते हैं कि वे एलियन हैं, लेकिन कई लोग भरोसा नहीं करते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर सबूत देने की बात भी कही है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk

Elon Musk अक्सर अपने बयान और आइडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने खुद को एलियन बताया है. मस्क ने एक इंटरव्यू (Viva Tech event) के दौरान यह दावा किया वे एक एलियन हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इसको लेकर जल्द ही सबूत देने की भी बात कही. 

Advertisement

इंटरव्यू करने वाले ने मस्क से पूछा, कुछ लोगों को लगता है कि आप कोई इंसान नहीं, बल्कि एक एलियन हैं. इसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि वे एक एलियन ही हैं और वे लोगों से कहते भी हैं, लेकिन कोई उनपर यकीन नहीं करता है. 

सोशल मीडिया पर देंगे सबूत 

Elon Musk ने इस बार खुद को एलियन ही नहीं बताया, बल्कि इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका सबूत देने की बात भी कही है. हालांकि इसको लेकर वे कब पोस्ट करेंगे, इसकी कोई टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. या फिर यह सिर्फ एक मजाक ही है.  

यह भी पढ़ें: Elon Musk को झटका, Neuralink को रिस्की बता कर को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी, दिमाग में चिप लगाती है ये कंपनी

Elon Musk ने AI के बारे में भी बताया 

इतना ही नहीं, Elon Musk ने इंसान और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के बारे में भी कुछ विचार शेयर किए. उन्होंने कहा कि इंसान AI को अर्थ और उद्देश्य देते हैं. इसको डिटेल्स में बताने के लिए उन्होंने हमारे दिमाग की तुलना AI के काम करने के तरीके से की है. 

Advertisement

Elon Musk ने दिमाग के बारे में समझाया

Elon Musk ने दिमाग के बारे में समझाते हुए बताया कि हमारे दिमाग के दो मुख्य पार्ट होते हैं. इसमें एक Limbic सिस्टम होता है और वह हमारे ज्ञान और भावनाओं को कंट्रोल करता है. दूसरा पार्ट Cortex होता है, जो विचार और योजना को कंट्रोल करता है. Cortex हमेशा से ही Limbic को खुश रखने की कोशिश करता है. मस्क मानते हैं कि लगभग ऐसा ही AI में होता है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा बयान, WhatApp यूजर्स को वॉर्निंग, कहा, आपका डेटा लीक हो रहा

Elon Musk दुनियाभर में अपने अनोखे और नए आइडियों के लिए जाने जाते हैं. इतना नहीं वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है. वे X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के मालिक हैं. इतना ही कार मैन्यूफैक्चरर Tesla की भी वे कमान संभालते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement