scorecardresearch
 

Elon Musk का एक और U-Turn, पुरानी कीमत पर ट्विटर खरीदने के लिए तैयार

Elon Musk ने एक बार फिर से U-टर्न लिया है. वो एक बार फिर से ट्विटर को खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं. खास बात है कि ये डील पुरानी कीमत पर ही पूरी होगी. यानी उन्होंने एक बार फिर से ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में खरीदने की बात कही है.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk

इस साल की शुरुआत में अरबपति Elon Musk ने Twitter खरीदने की पेशकश की थी. मस्क ने कंपनी में 100 परसेंट स्टेक खरीदने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) देने की बात कही थी. लेकिन, फिर उन्होंने बोट को लेकर इसे खरीदने से मना कर दिया था. अब एक बार फिर से वो ट्विटर खरीदने का मन बना रहे हैं. 

Advertisement

पहले मस्क ने आरोप लगाया था कि कंपनी प्लेटफॉर्म पर मौजूद बोट्स की जानकारी नहीं दे रही है. इस वजह से डील प्राइस कम करने की जरूरत है. लेकिन, अब पुराने डील प्राइस पर ही ट्विटर खरीदने की तैयारी मस्क कर रहे हैं. 

कंपनी ने किया कन्फर्म

ट्विटर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि डील ओरिजिनल प्राइस पर ही पूरी होगी. इसको लेकर मस्क और कंपनी दोनों की ओर से कन्फर्म किया जा चुका है. कंपनी ने कहा है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से डील पूरी होगी. 

हाल के समय में ट्विटर और मस्क के बीच लगातार तनातनी चल रही थी. मस्क प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्पैम या बोट्स अकाउंट्स के आंकड़े से खुश नहीं थे. इस वजह से वो डील प्राइस को कम करने के लिए कह रहे थे. उन्होंने कहा जब तक कंपनी इस पर सटीक जानकारी नहीं देगी तब तक डील ओरिजिनल प्राइस पर पूरी नहीं हो सकती है. 

Advertisement

लेकिन, अब लगता है कि मस्क ने अपना मन बदल लिया है. इस अनाउंसमेंट के बाद ट्विटर के शेयर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कंपनी का शेयर 12.7 परसेंट बढ़कर 47.93 डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी की ओर दी जानकारी के अनुसार, ओरिजिनल प्राइस डील के लिए मस्क ने ट्विटर को चिट्ठी लिखी है. 

कंपनी भी इस डील को जल्द पूरा करना चाह रही है. हालांकि, इस डील से पहले कंपनी के कई कर्माचारी और मस्क के बीच काफी बहस पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement