scorecardresearch
 

Elon Musk नहीं रहे Twitter के सबसे बड़े स्टेक होल्डर, हफ्ते भर में ही बदला गेम

Elon Musk ने हाल ही में ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी ख़रीदी है. इसके बाद उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा स्टेक होल्डर बताया जा रहा था, लेकिन अब रिपोर्ट के मुातबिक दूसरी कंपनी ने ट्विटर में अपने स्टेक बढ़ा दिए हैं.

Advertisement
X
Elon Musk (Photo Reuters)
Elon Musk (Photo Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या रिजेक्ट होगा Elon Musk का ऑफर?
  • Elon Musk अब नहीं है ट्विटर के सबसे बड़े स्टेक होल्डर

Elon Musk ने हाल ही में ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी ख़रीदी है. इसके बाद उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा स्टेक होल्डर बताया जा रहा था, लेकिन अब रिपोर्ट के मुातबिक दूसरी कंपनी ने ट्विटर में अपने स्टेक बढ़ा दिए हैं.

Advertisement

Tesla CEO Elon Musk Twitter को खरीदने की तैयारी में हैं. उन्होंने ट्विटर ख़रीदने के लिए 43 बिलियन डॉलर्स का ऑफ़र दिया है. बता दें कि अब एलॉन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े स्टेक होल्डर नहीं रहे.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में टेस्ला सीईओ एलॉन मस्क ने ट्विटर में 9% का स्टेक ख़रीदना था. ऐसा करके वो कंपनी में सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि Vanguard Group  ने ट्विटर में अपने स्टेक्स बढ़ा दिए हैं.

यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्स्चेंज कमीशन (SEC) फाइलिंग के मुताबिक 8 अप्रैल को Vanguard Group ने बताया कि ग्रुप के पास ट्विटर का 10.3% स्टेक है और कंपनी में उनके 82.4 मिलियन शेयर्स हैं.

बताया जा रहा है कि Vanguard Group ने पहले क्वॉर्टर में ही ट्विटर में अपना स्टेक बढ़ा दिया है. फैक्टसेट के मुताबिक अब एलॉन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े स्टेक होल्डर नहीं रहे हैं.

Advertisement

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिसंबर के आख़िर में   Vanguard Group ने बताया था कि उसके पास ट्विटर में 8.4%  स्टेक है और अब SEC फाइलिंग से ये निकल कर आया है कि इस ग्रुप ने ट्विटर में अपना स्टेक बढ़ा दिया है.

हालाँकि अभी तक Vanguard Group ने इस पर कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया है.

क्या नहीं ख़रीद पाएँगे Elon Musk ट्विटर?

एलॉन मस्क ने ट्विटर ख़रीदने का ऑफ़र दिया है, लेकिन अभी तक ट्विटर ने ये साफ़ नहीं किया है कि वो उनका ऑफ़र ऐक्सेप्ट करेगी या नहीं.

हालाँकि ट्विटर के सबसे बड़े स्टेक होल्डर्स में से एक सउदी के प्रिंस तलाल भी हैं जिन्होंने साफ़ कहा है कि उन्हें एलॉन मस्क का ये ऑफ़र सही नहीं लग रहा है और वो इसे रिजेक्ट करते हैं. सऊदी के प्रिंस के इस ट्वीट पर एलॉन मस्क ने रिप्लाई करके पूछा कि वो फ़्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर क्या सोचते हैं?

ट्विटर ने कहा है कि वो कोई भी फ़ैसला अपने स्टेक होल्डर्स के हितों को देखते हुए लेगा और अभी एलॉन मस्क के इस ऑफ़र को रिव्यू किया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ आज ट्विटर के आला अधिकारियों और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सहित कर्मचारियों की एक बड़ी मीटिंग रखी गई है जहां एलॉन मस्क के इस ऑफ़र के बारे में बताचीत की जानी है.

Advertisement

अगले कुछ दिनों में ये साफ़ हो जाएगा कि एलॉन मस्क का ये ऑफ़र ट्विटर ऐक्सेप्ट करता है ये ठुकरता है. बहरहाल, एलॉन मस्क ने टेड टॉक में कहा है कि अगर ट्विटर उनका ऑफ़र ठुकराता है तो उनके पास इसके लिए प्लान बी भी है. हालाँकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये प्लान बी क्या है. देखना दिलचस्प होगा कि ट्विटर और एलॉन मस्क का अगला मूव क्या होगा.

 

Advertisement
Advertisement