scorecardresearch
 

अपने ही जाल में फंस गए Twitter के बॉस Elon Musk! बदल गया 'नाम', जानें पूरी बात

Elon Musk ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter पर अपना नाम बदला है. अब मस्क ने अपना नाम बदलकर Mr Tweet कर दिया है. वो दोबारा इसे चेंज नहीं कर पा रहे हैं. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है. इस नाम के पीछे भी एक कहानी है. ये नाम उन्होंने खुद नहीं सोचा है.

Advertisement
X
Elon Musk का नाम ट्विटर पर बदला
Elon Musk का नाम ट्विटर पर बदला

Twitter के CEO Elon Musk सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार अपना प्रोफाइल नाम बदलते रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर से नाम बदला है. इस बार उन्होंने अपना नाम Mr Tweet रखा है. इस नाम से तीखी बहस के दौरान एक वकील ने उनको बुलाया था. 

Advertisement

अब लगता है ये नाम उनको काफी पसंद आ गया है. ट्विटर के चीफ अपना नाम ही बदल कर Mr Tweet कर दिया है. हालांकि, ऐसा लग रहा है इस नए नाम चेंज के बाद वो अपना नाम दोबारा बदल नहीं सकते हैं. कंपनी इसके लिए परमिशन नहीं दे रही है. 

मस्क ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की है. उन्होंने ये भी बताया है कि नए नाम के साथ वो अटक गए हैं. कंपनी अब उन्हें दोबारा नाम चेंज करने की इजाजत नहीं दे रही है. इसके बारे में भी उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है. 

मस्क को कैसे मिला नया नाम? 

एलॉन मस्क ने इस नए नाम के बारे में खुद से नहीं सोचा था. Business Insider की रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क पर जब केस चल रहा था तब बहस के दौरान वकील ने इस नाम से उन्हें बुलाया था. हालांकि, वकील ने बाद में इसे स्लिप कहा था लेकिन मस्क की राय इस पर अलग थी. 

Advertisement

मस्क ट्विटर पर काफी ज्यादा समय बिताते हैं. वो कई चीजों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. ट्विटर खरीदने के बाद ही नहीं बल्कि पहले भी वो लगातार कई मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते थे. अभी वो लगातार एक्टिव रहते हैं. 

इस वजह से लगता है उन्होंने अपना नाम Mr Tweet कर लिया है. मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें लगातार बदलाव किया है. वो अभी इसमें कई बदालव कर रहे हैं. कई फीचर्स के बारे में वो पोल ट्वीट करते हैं और रिजल्ट के आधार पर फीचर को तय करते हैं. 

Cyber Crime: बस डायल करें ये 4 अंक, वापस मिल जाएंगे पैसे
 

Advertisement
Advertisement