एलॉन मस्क Twitter में कई बड़े बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं. ट्विटर डील को फाइनल करने के बाद Elon Musk इस प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ना चाहते हैं. मस्क ने डील फाइनल करने के बाद लगातार कई फैसले किए हैं. उन्होंने कई बड़े अधिकारियों समेत हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है.
अब उनकी प्लानिंग इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नए फीचर्स देने की है. मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वॉट्सऐप की तरह इंस्टैंट मैसेजिंग फीचर्स जोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क इस प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे फीचर्स जोड़ना चाहते हैं.
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने बताया, 'हम चाहते हैं कि यूजर्स अपनी प्राइवेसी की चिंता किए बिना कम्युनिकेट कर सकें. उन्हें इस बात की चिंता ना हो कि एक डेटा ब्रीच के बाद उनके DM सभी के सामने आ जाएंगे. या ट्विटर में बैठा कोई शख्स उनकी जासूसी कर रहा है. ये बिलकुल भी अच्छा नहीं है और कुछ वक्त पहले ऐसा हो चुका है.'
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने साल 2018 में अपने यूजर्स को डेटा ब्रीच की जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया था कि लगभग एक साल तक बिजनेसेस और उनके कस्टमर्स के बीच भेजे गए DM को बाहर के लोग भी एक्सेस कर पा रहे थे. इसलिए मस्क इस समस्या को फिक्स कर ट्विटर को एक सिक्योर चैटिंग प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं. मस्क पहले भी इस प्लेटफॉर्म को सुपर ऐप बनाने की बात कह चुके हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए मस्क ने Signal के क्रिएटर Moxie Marlinspike से बातचीत भी की है. मस्क ने बताया कि Moxie Marlinspike ट्विटर में काम कर चुके हैं और वो इस फीचर (एन्क्रिप्शन) को ट्विटर में कई साल पहले जोड़ना चाहते हैं, लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने Signal को क्रिएट किया.
इतना ही नहीं मस्क इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो चैट्स का फीचर भी जोड़ना चाहते हैं. यानी आने वाले समय में यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज में ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी मिल सकता है. ये फीचर पहले से ही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है.