टेस्ला के CEO Elon Musk ने ट्विटर में 9.2 परसेंट हिस्सेदारी खरीद ली है और वह कंपनी के बोर्ड मेंबर्स में शामिल होने वाले हैं. Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं यह बताते हुए उत्साहित हूं कि हम एलॉन मस्क को अपने बोर्ड में शामिल कर रहे हैं. वह एक पैशनेट बिलीवर और इंटेंस आलोचक दोनों हैं. हम ट्विटर के बोर्डरूम में ऐसे ही किसी को चाहते हैं, जो हमें लॉन्ग टर्म में मजबूत बनाए.'
पराग अग्रवाल ने इस ट्वीट पर एलॉन मस्क ने रिप्लाई किया है. उन्होंने कहा, 'ट्विटर पर आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण बदलाव के लिए पराग और ट्विटर बोर्ड के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.' फोर्ब्स के मुताबिक मस्क इस वक्त ट्विटर के सबसे बड़े स्टेक होल्डर हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. हालांकि, ट्विटर में उनकी एंट्री को लेकर इंटरनेट पर तमाम तरह की चीजें चल रही हैं.
Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने भी Elon Musk द्वारा ट्विटर के स्टेक खरीदने के बाद कंपनी के शेयर में आई तेजी की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि आज के वक्त में किसी कंपनी के स्टॉक प्राइस की वैल्यू एलॉन से उनकी करीबी पर निर्भर करती है. वहीं कुछ यूजर्स ने Elon Musk के एंट्री के बाद फ्री स्पीच को लेकर सवाल किया है.
चूंकि, एलॉन मस्क अक्सर ट्विटर पर मीम शेयर करते रहते हैं, इसलिए उनके और पराग अग्रवाल के ट्वीट्स पर बड़ी संख्या में लोगों ने मीम्स के जरिए ही रिप्लाई किया है. मस्क अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के एग्लोरिद्म को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. ऐसे में लोग ट्विटर में उनकी एंट्री को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो एलॉन मस्क के ट्विटर स्टेक की वैल्यू 2.89 अरब डॉलर है. ट्विटर में मस्क की हिस्सेदारी की जानकारी आने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी से उछाल आया है. कंपनी ने शेयर 26 परसेंट तक बढ़ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से Elon Musk ट्विटर को लेकर सवाल कर रहे थे. उन्होंने यूजर्स से पोल करके ट्विटर के फ्री स्पीच सपोर्ट के बारे में पूछा था.