scorecardresearch
 

एलॉन मस्क की Twitter में एंट्री, अब पराग अग्रवाल के साथ चलाएंगे कंपनी, बने सबसे बड़े हिस्सेदार!

Elon Musk ने ट्विटर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. अब एलॉन मस्क को ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया जाएगा. ट्विटर को फाउंडर जैक डोर्सी और मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल ने एलॉन का स्वागत किया है.

Advertisement
X
Twitter के बोर्ड में शामिल हुए Elon Musk (File Photo)
Twitter के बोर्ड में शामिल हुए Elon Musk (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk ने खरीदी ट्विटर में हिस्सेदारी
  • ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हुए एलॉन
  • मस्क का ऐलान, ट्विटर में होंगे बड़े इंप्रूवमेंट

Tesla CEO Elon Musk ट्विटर पर काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं. हाल ही में ख़बर आई थी कि एलॉन मस्क अपना सोशल माडिया प्लैटफ़ॉर्म लॉन्च कर सकते हैं. क्योंकि हाल ही में उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या Twitter एल्गोरिद्म को ओपन सोर्स होना चाहिए. इस पोल में ज्यादातर लोगों ने कहा था कि फ्री स्पीच के लिए ओपन सोर्स एल्गोरिद्म जरूरी है. 

Advertisement

इससे पहले भी कई बार उन्होंने ट्विटर को क्रिटिसाइज किया है और तारीफें भी की हैं. अब खुद एलॉन मस्क ट्विटर में सबसे बड़े हिस्सेदार बन गए हैं और कहा है कि आने वाले महीनों में ट्विटर में बड़े इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे. एलॉन मस्क के ट्विटर ज्वाइन करने पर ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने खुशी जताई है. 

Twitter में हिस्सेदारी के साथ ही अब एलॉन मस्क को Twitter के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल किया जा रहा है. Twitter CEO Parag Agarwal ने ट्वीट करके एलॉन मस्क का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में स्वागत किया है.

हाल ही में Twitter के सीईओ बने पराग अग्रवाल ने ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘एलॉन मस्क को बोर्ड में अप्वाइंटमेंट को लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं. पिछले कुछ हफ़्तों से एलॉन मस्क से इस बारे में बातचीत कर रहे थे और ये साफ़ हो गाया कि वो हमारे बोर्ड में वैल्यू ऐंड करेंगे’

Advertisement

एलॉन मस्क ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया है. मस्क ने कहा है कि आने वाले महीनों में ट्विटर में में सार्थक इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे. मैं पराग अग्रवाल और ट्विटर बोर्ड के साथ काम करूँगा’

पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि एलॉन मस्क ट्विटर के पैशनेट बिलिवर और इंटेंस क्रिटीक रहे हैं और इस वजह से वो बोर्ड में शानदार वैल्यू ऐड करेंगे. अग्रवाल के मुताबिक़ ट्विटर और बोर्डरूम को इस चीज की ज़रूरत भी थी ताकि लॉन्ग टर्म सर्विस को मजबूत बनाया जा सके.

ग़ौरतलब है कि सोमवार को एलॉन मस्क ने SEC फाइलिंग में बताया कि उन्होंने ट्विटर में 9.2%  हिस्सेदारी ख़रीदी है. इसी के साथ एलॉन मस्क ट्विटर के अब सबसे बड़े हिस्सेदार बन गए हैं, क्योंकि किसी एक शख़्स के पास ट्विटर के इतना शेयर नहीं है.

ट्विटर में हिस्सादेरी ख़रीदने के बाद एलॉन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया. इस पोल में उन्होंने लोगों से राय माँगी है कि ट्विटर में क्या एडिट बटन मिलना चाहिए या नहीं? ट्विटर पर इस पोल को रीट्वीट करते हुए ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि इस पोल का रिप्लाई लोग सोच समझ कर करें, क्योंकि इस पोल का रिज़ल्ट महत्वपूर्ण होगा.

Advertisement

Twitter को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भी एलॉन मस्क के ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर ख़ुशी जताई है. जैक डोर्सी ने ट्वीट में कहा है, ‘Elon Musk ट्विटर ज्वाइन कर रहे हैं और मैं इसे लेकर काफ़ी खुश हूँ. वो हमराी दुनिया और ट्विटर में इस रोल की केयर करते हैं’

 जैक डोर्सी ने कहा है कि पराग अग्रवाल और एलॉन मस्क अपने दिल से काम करते हैं और दोनों ही एक शानदार टीम की तरह काम करेंगे. आपको बता दें कि जैक डोर्सी ने पराग अग्रवाल पर भरोसा दिखाया है और वो इनके फ़ेवरेट भी माने जाते हैं, इसलिए उन्होंने ट्विटर छोड़ते हुए कहा था कि वो चाहते हैं कि पराग अग्रवाल अब ट्विटर सँभालें और मैं बोर्ड से भी हट कर उन्हें ट्विटर को मैनेज करने की आज़ादी देना चाहता हूँ ताकि वो सभी फ़ैसले ले सकें.

हालाँकि जैक डोर्सी भी मई तक ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का हिस्सा हैं, लेकिन इसके बाद वो पूरे तरह से ट्विटर से एग्जिट ले लेंगे.

एलॉन मस्क के आने से अब ट्विटर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. क्योंकि समय समय पर एलॉन मस्क ट्विटर को क्रिटिसाइज करते रहे हैं. हाल ही में एलॉन मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि ट्विटर को ओपन सोर्स होना चाहिए, ताकि यूज़र्स और ट्विटर के बीच ट्रांसपेरेंसी बनी रहे.

Advertisement

एलॉन मस्क के इस ट्वीट पर हज़ारों लोगों ने उनसे अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट लॉन्च करने की माँग भी की थी. उम्मीद की जाने लगी कि एलॉन मस्क ख़ुद की सोशल मीडिया वेबसाइट भी लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन अब एलॉन मस्क खुद ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने की तैयारी में हैं और कंपनी ने भी इसका ऐलान कर दिया है.

Advertisement
Advertisement