एलॉन मस्क ट्विटर ख़रीद रहे हैं. ट्विटर ख़रीदने से पहले एलॉन मस्क ने साफ़ कहा था कि उन्हें कंपनी के बोर्ड में भरोसा नहीं है. ट्विटर के को-फाउंडर ने हाल ही में कंपनी छोड़ी है और उन्होंने पराग अग्रवाल को सीईओ बनाया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ट्विटर से पराग अग्रवाल की छुट्टी होने वाली है.
क्या पराग अग्रवाल लेंगे कंपनी से एग्जिट, डोर्सी की होगी वापसी?
अरबति Elon Musk और Twitter Founder Jack Dorsey आपस में एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. समय समय पर दोनों ही एक दूसरे को पब्लिकली सपोर्ट करते आए हैं. ट्विटर खरीदने को लेकर भी खुले तौर पर तो नहीं, लेकिन कुछ ट्वीट के जरिए जैक डोर्सी भी एलॉन मस्क के समर्थन में दिखे हैं.
दरअसल एलॉन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड पर भरोसा ना जताने वाला ट्वीट किया था. इसके बाद जैक डोर्सी ने भी एक ट्वीट के ज़रिए एलॉन मस्क का ही सपोर्ट किया था. इतना ही नहीं, एलॉन मस्क ने ट्विटर को ओपन सोर्स करने की बात की तो भी जैक डोर्सी ने उनसे सहमति जताई.
जैक डोर्सी ने कई बार एलॉन मस्क के ट्विटर यूज को लेकर तारीफ़ की है. हाल ही में जब एलॉन मस्क ने Twitter का 9% स्टेक ख़रीदा था तो भी जैक डोर्सी ने कहा था एलॉन मस्क और पराग अग्रवाल एक अच्छी टीम बनाएँगे.
ये भी पढ़ें: Elon Musk का हुआ Twitter, 44 बिलियन डॉलर में बिक गई कंपनी, यहां जानें सबकुछ
लेकिन अब खेल पूरी तरह से बदल चुका है और एलॉन मस्क के हाथ में ट्विटर का फ़ुल कंट्रोल आने वाला है, या यों कहें की आ चुका है. ये डील इसी साल फ़ाइनल हो जाएगी और फिर एलॉन अपनी मर्जी से ट्विटर में बदलाव कर सकेंगे.
ट्विटर को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे...
जैक डोर्सी भी फ़्री स्पीच को लेकर वोकल रहे हैं, लेकिन चूँकि ट्विटर पब्लिक कंपनी थी, इसलिए सीईओ के पद पर रहते हुए जैक डोर्सी के लिए ट्विटर में बड़े बदलाव लाना मुमकिन नहीं था. लेकिन अब अगर एलॉन मस्क जैक डोर्सी को ट्विटर का सीईओ बनाते हैं तो जैक डोर्सी के हाथ में भी काफ़ी कंट्रोल रहेगा.
सिलिकॉन वैली के कई टेक एक्सपर्ट्स भी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि आने वाले समय में एलॉन मस्क जैक डोर्सी को कंपनी में वापस बुला कर सीईओ बना सकते हैं.
पराग अग्रावाल का रोल फ़िलहाल क्लियर नहीं…
ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल हैं और ट्विटर अब एलॉन के हाथों बिक रहा है. पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है. पराग ने स्टेटमेंट में लिखा कि ट्विटर के पास दुनिया में एक प्रभाव छोड़ने की ताक़त है.
ग़ौरतलब है कि ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने पिछला ट्वीट 11 अप्रैल को किया था. इस ट्वीट में पराग ने ये बताया था कि एलॉन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.
इस ट्वीट के बाद पराग अग्रावाल का ट्वीट आज यानी 26 अप्रैल को आया है और इस ट्वीट में उन्होंने वो स्टेटमेंट शेयर किया है जिसमें ट्विटर के बोर्ड ने एलॉन मस्क का ऑफ़र ऐक्सेप्ट किया है.
इन ट्वीट्स से भी कई तरह की बातें की जा रही हैं. ताज़ा ट्वीट में भी उन्होंने आगे के रोल को लेकर कुछ ख़ास नहीं कहा है. इस ट्वीट के रिप्लाई में लोग पूछ रहे हैं कि क्या आप सीईओ बने रहेंगे?
रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी ट्विटर से किसी को नहीं निकाला जाएगा. बताया जा रहा है कि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इंप्लाॉइज सेकंड है कि वो डील क्लोज़ होने तक कंपनी के सीईओ बन रहेंगे.
हालाँकि डील क्लोज़ होने के बाद उनका रोल क्या होगा ये नहीं कहा है. ये भी कहा है कि डील क्लोज़ होने के बाद क्या होगा ये क्लियर नहीं है. छह महीने के अंदर डील क्लोज़ होने है, तब तक वो सीईओ बने रह सकते हैं.
Elon Musk ट्विटर के बोर्ड को कर चुके हैं ट्रोल...
चूँकि एलॉन मस्क ने पहले से ही बोर्ड पर भरोसा नहीं जताया है और कई बार ट्विटर पर ट्विटर के बोर्ड को ट्रोल कर चुके हैं. ऐसे में वो ट्विटर के सीईओ के तौर पर पराग अग्रवाल को रखेंगे ये मुश्किल ही लग रहा है.
बहरहाल, ट्विटर बिक्री की ये डील इसी साल कंप्लीट हो जाएगी. इसलिए ऐसा मुमकिन है कि डील क्लोज़ होने तक पराग अग्रवाल ही कंपनी के सीईओ बने रहेंगे.
फ़िलहाल हम ट्विटर की तरफ़ से स्टेटमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं. आने वाले कुछ समय में चीजें और क्लियर होंगी.
आपको क्या लगता है? क्या पराग अग्रवाल को सीईओ बनाए रखना चाहिए या जैक डोर्सी की वापसी होनी चाहिए, कॉमेन्ट में हमें ज़रूर बताएँ.