scorecardresearch
 

Twitter Deal: ...तो नहीं होगी ट्विटर डील? Elon Musk के 'लेटर' से हुआ खुलासा, जानिए क्या है वजह

Elon Musk Twitter Deal: एलॉन मस्क ने चेतावनी दी है कि वह ट्विटर खरीदने की डील से पीछे हट सकते हैं. उन्होंने इसकी वजह कंपनी की ओर से जानकारी नहीं देना बताया है. मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या अटक जाएगी Twitter की 44 अरब डॉलर की डील?
  • एलॉन मस्क ने दी Twitter को चेतावनी
  • स्पैम या फेक अकाउंट्स की डिटेल्स मांग रहे हैं मस्क

Twitter डील पर संकट के बादल दिन-ब-दिन गहराते जा रहे हैं. जहां डील को पूरी करने की मियाद नजदीक आती है जा रही है. वहीं Elon Musk इस डील पर हर हफ्ते कोई नया ट्विस्ट जोड़ दे रहे हैं. पहले ही टेम्परेरी होल्ड पर जा चुकी Twitter Deal अब कैंसल भी हो सकती है.

Advertisement

इसके संकेत खुद एलॉन मस्क ने दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन्हें फेक अकाउंट की डिटेल्स देने में नाकाम रहता है, तो वह 44 अरब डॉलर (लगभग 3,41,800 करोड़ रुपये) की डील से पीछे हट सकते हैं. 

क्या है Twitter Deal कैंसल होने की वजह?

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातें एलॉन मस्क ने कंपनी को लिखे एक लेटर में कही हैं. चिट्ठी में कहा गया है कि ट्विटर ने अपने दायित्वों का साफ तौर पर उल्लंघन किया है और इसलिए मस्क के पास इस डील को निरस्त करने का पूरा अधिकार है.

इससे पहले मई में मस्क ने डील को टेम्परेरी होल्ड कर दिया था. वह लगातार ट्विटर पर मौजूद फेक अकाउंट्स की सही डिटेल्स की मांग कर रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने डील को होल्ड किया है. 

Advertisement

चिट्ठी में क्या है?

लेटर के मुताबिक, 'मस्क का विश्वास है कि इस एग्रीमेंट को पूरा करने में ट्विटर सहयोग नहीं कर रहा है, जो आगे और संदेह पैदा कर रहा है. कंपनी मांगे गए डेटा को इस चिंता में रोक रही है कि क्योंकि उस डेटा से मस्क अपने एनालिसिस पर जाने क्या उजागर करेंगे?'

मस्क के वकील की ओर से लिखे लेटर में कहा गया है कि कंपनी जानबूझ कर एलॉन की मांगी गई जानकारी को रोक रही है. बता दें कि प्री मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर लगभग 5.5 परसेंट तक गिर गए. 

फेक अकाउंट की जानकारी चाहते हैं एलॉन मस्क

ट्विटर डील पर रस्साकशी की वजह स्पैम या बॉट अकाउंट्स हैं. दरअसल मई की शुरुआत में कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर कुल बॉट अकाउंट्स की संख्या 5 परसेंट है. वहीं मस्क का मानना है कि ट्विटर बॉट अकाउंट्स की जानकारी को छिपा रहा है. इसी बात को लेकर कंपनी और मस्क आमने सामने हैं.

Advertisement
Advertisement