Twitter डील पर संकट के बादल दिन-ब-दिन गहराते जा रहे हैं. जहां डील को पूरी करने की मियाद नजदीक आती है जा रही है. वहीं Elon Musk इस डील पर हर हफ्ते कोई नया ट्विस्ट जोड़ दे रहे हैं. पहले ही टेम्परेरी होल्ड पर जा चुकी Twitter Deal अब कैंसल भी हो सकती है.
इसके संकेत खुद एलॉन मस्क ने दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उन्हें फेक अकाउंट की डिटेल्स देने में नाकाम रहता है, तो वह 44 अरब डॉलर (लगभग 3,41,800 करोड़ रुपये) की डील से पीछे हट सकते हैं.
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातें एलॉन मस्क ने कंपनी को लिखे एक लेटर में कही हैं. चिट्ठी में कहा गया है कि ट्विटर ने अपने दायित्वों का साफ तौर पर उल्लंघन किया है और इसलिए मस्क के पास इस डील को निरस्त करने का पूरा अधिकार है.
इससे पहले मई में मस्क ने डील को टेम्परेरी होल्ड कर दिया था. वह लगातार ट्विटर पर मौजूद फेक अकाउंट्स की सही डिटेल्स की मांग कर रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने डील को होल्ड किया है.
लेटर के मुताबिक, 'मस्क का विश्वास है कि इस एग्रीमेंट को पूरा करने में ट्विटर सहयोग नहीं कर रहा है, जो आगे और संदेह पैदा कर रहा है. कंपनी मांगे गए डेटा को इस चिंता में रोक रही है कि क्योंकि उस डेटा से मस्क अपने एनालिसिस पर जाने क्या उजागर करेंगे?'
मस्क के वकील की ओर से लिखे लेटर में कहा गया है कि कंपनी जानबूझ कर एलॉन की मांगी गई जानकारी को रोक रही है. बता दें कि प्री मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर लगभग 5.5 परसेंट तक गिर गए.
ट्विटर डील पर रस्साकशी की वजह स्पैम या बॉट अकाउंट्स हैं. दरअसल मई की शुरुआत में कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म पर कुल बॉट अकाउंट्स की संख्या 5 परसेंट है. वहीं मस्क का मानना है कि ट्विटर बॉट अकाउंट्स की जानकारी को छिपा रहा है. इसी बात को लेकर कंपनी और मस्क आमने सामने हैं.