scorecardresearch
 

Elon Musk से मिले OYO रूम्स के फाउंडर, बताया, महाकुंभ को लेकर क्या सोचते हैं मस्क?

Oyo Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने हाल ही में Elon Musk से मुलाकात की और इस मीटिंग की फोटो भी शेयर की. X पोस्ट में उन्होंने Elon Musk के बारे में बताया और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को लेकर उनकी उत्सुकता को भी जाहिर किया. यह मीटिंग इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) के नेतृत्व में Elon Musk ने आयोजित की थी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OYO रूम्स फाउंडर रितेश अग्रवाल ने शेयर की ये फोटो. (Photo: X/@riteshagar )
OYO रूम्स फाउंडर रितेश अग्रवाल ने शेयर की ये फोटो. (Photo: X/@riteshagar )

Elon Musk ने हाल ही में कुछ भारतीय एग्जीक्युटिव्स और बिजनेसमैन से मुलाकात की. यह मीटिंग टेक्सास में SpaceX के स्टारबेस में आयोजित हुई और इसमें OyoRooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी मौजूद रहे. 

Advertisement

रितेश अग्रवाल ने Elon Musk के साथ हुई इस मुलाकात की फोटो भी X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) शेयर की. X पोस्ट में उन्होंने Elon Musk के बारे में बताया और प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को लेकर उनकी उत्सुकता को भी जाहिर किया. 

इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) के नेतृत्व में Elon Musk द्वारा आयोजित प्रतिनिधि मंडल में भारतीय व्यापार जगत में से कुछ चुनिंदा बिजसनेमैन शामिल थे. इसमें एक लेखक भी मौजूद रहे. 

ये भारतीय बिजनेसमैन हुए थे शामिल 

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रशांत रुइया (निदेशक, एस्सार कैपिटल), जय कोटक (सह-प्रमुख, कोटक811), रितेश अग्रवाल (संस्थापक और समूह सीईओ, OYO), कल्याण रमन (सीईओ, फ्लिपकार्ट), आर्यमन बिड़ला (निदेशक, आदित्य बिड़ला प्रबंधन निगम), नीलेश वेद (अध्यक्ष, अपैरल समूह) और लेखक अमीश त्रिपाठी जैसे लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, अब X पर मिलेगी टीवी और Paytm जैसी सर्विस

Advertisement

रितेश अग्रवाल ने बताई मीटिंग की बातें

X प्लेटफॉर्म के पोस्ट में Oyo Rooms के CEO रितेश अग्रवाल ने इस मीटिंग के दौरान हुईं कुछ बातों को बताया. उन्होंने लिखा कि IGF ने नेतृत्व में Elon Musk द्वारा आयोजित भारतीय संस्थापकों में शामिल होने का मौका मिला. उन्होंने लिखा कि Elon Musk मानव जाति के विकास के लिए सबसे ज्यादा काम कर रहे हैं. वे हमें फ्लाइंग कार के सबसे ज्यादा करीब लेकर आएं. 

यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन प्लान, किराए पर मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

Elon Musk ने की भारत की तारीफ 

रितेश अग्रवाल ने अपने पोस्ट में बताया कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने  भारत देश की तारीफ की है. अग्रवाल ने बताया कि Musk ने भारत और भारत की संस्कृति की तारीफ की. उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को लेकर भी उत्सुकता दिखाई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement