Elon Musk की कंपनी Neuralink ने एक बड़ा काम करके दिखाया है. जहां हाल ही में Neuralink ने सफलतापूर्वक एक इंसान के दिमाग में चिप फिट किया था और अब उस उस इंसान का वीडियो सामने आया है. Neuralink ने इस वीडियो को X पर पोस्ट किया और फिर Elon Musk ने उस वीडियो को शेयर किया. यह वीडियो वायरल हो गया है और कुछ ही घंटों के अंदर इसे लाखों ने लोगों ने देखा.
दरअसल, वीडियो की बात करें तो इसमें एक 29 साल का व्यक्ति Noland Arbaugh है, जो ऑपरेशन के बाद काफी स्वस्थ नजर आ रहा है. यह व्यक्ति Neuralink के इंजीनियर के साथ नजर आया. जिस व्यक्ति के दिमाग में चिप को इंप्लांट किया है, वो क्वाड्रप्लीजिक नाम बीमारी की चपेट में आ चुका है और उसकी वजह से गर्दन से नीचे का उसका शरीर पैरालाइज हो चुका है. ऐसे में यह व्यक्ति व्हीलचेयर पर रहता है.
वीडियो में दिखाया है कि कैसे यह शख्स कंप्यूटर पर शतरंज खेल रहा है और जरूरत पड़ने पर गाने को प्ले और पॉज करके भी दिखाया. यह पूरा काम वह सिर्फ दिमाग में सोचकर कर रहा है और उसने किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया है. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk का नया प्लान, YouTube की बढ़ा सकता है मुश्किलें, क्या TV पर आ रही ये नई सर्विस?
Neuralink ने इस वीडियो को अपने X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसे कुछ ही घंटों के अंदर 41 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ये डेटा खबर लिखे जाने तक का है. इसे 14 हजार से ज्यादा बार रि-शेयर किया है, जिसमें से एक Elon Musk का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT पर कंट्रोल की लड़ाई! दोस्त-दोस्त ना रहा... क्यों Sam Altman के खिलाफ Elon Musk पहुंच गए कोर्ट?
X प्लेटफॉर्म पर बहुत से यूजर्स इस तकनीक की तारीफ करते हुए नजर आए हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि यह सच में अद्भुद है. इसका फायदा कई सेक्टर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह दिव्यांगजनों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.