Elon Musk ने ट्विटर खरीद लिया है. अब वो लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं. कई फैसलों के लिए उनकी आलचोना भी हो रही है. लेकिन, यूजर्स से ज्यादा Twitter के कर्मचारी परेशान हो रहे है. कई Twitter इंजीनियर्स को दिन में 12 घंटे और सप्ताह में 7 दिन काम करने के लिए कहा गया है.
इसको लेकर CNBC ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट किया है. ट्विटर के मैनेजर ने कर्मचारियों को कहा है कि उन्हें बदलाव के लिए मस्क के टाइट डेडलाइन को पूरा करने के लिए ज्यादा काम करना होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क के डेडलाइन को पूरा करने के लिए कर्मचारियों को 12 घंटे की शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है.
जा सकती है जॉब
उन्हें सप्ताह में 7 दिन काम करने के लिए भी कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अभी कर्मचारी एक्स्ट्रा काम के घंटे के लिए ओवर पे, कॉम्प या जॉब सिक्योरिटी को लेकर कोई बातचीत नहीं कर सकते हैं. इंजीनियर्स को इसके लिए शुरू नवंबर का समय दिया गया है. काम ना पूरा होने की स्थिति में उनकी जॉब जा सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर के शुरू में टास्क पूरा करने को उनके कैरियर में मेक या ब्रेक की तरह देखा जा रहा है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि मस्क ने काम ना पूरा होने की स्थिति में 50 परसेंट लेऑफ की भी धमकी दी है.
7 नवंबर तक का समय
आपको बता दें कि मस्क ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए प्लान की कीमत को बढ़ाना चाह रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक क्राइटेरिया को बदलने की घोषणा की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क ने इंजीनियर्स को पेड वेरिफिकेशन फीचर जारी करने के लिए 7 नवंबर तक का समय दिया है वर्ना उनकी जॉब चली जाएगी.
ये साफ नहीं है लेकिन, इस तरह की डेडलाइन दूसरे टास्क के लिए भी हो सकती है. आपको बता दें कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को अब 8 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, अलग-अलग देशों में ये चार्ज अलग-अलग हो सकता है. इसको लेकर और ज्यादा जानकारी जल्द कंपनी शेयर कर सकती है.