Elon Musk लगातार Twitter पर एक्टिव रहते हैं. वो नई-नई चीजें Tweet करते रहते हैं. अब Elon Musk ने एक नया ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपने बेडसाइड टेबल पर रखी चीजों को दिखाया है. इस टेबल पर Diet Coke के कैन के अलावा उनकी पिस्टल भी दिख रही है.
हालांकि, सामने की ओर रखा गया डिवाइस पिस्टल की तरह दिखता है. लेकिन, यह पिस्टल नहीं है, दरअसल यह एक लाइटर है. जबकि पीछे एक पिस्टल रखी गई है. उन्होंने इसका नाम तो नहीं तो बताया, लेकिन Google रिवर्स सर्च के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि पीछे रखा गई पिस्टल French Percussion है. इस पिस्टल का मॉडल 1872 है. इसको मस्क ने एक बॉक्स में रखा है. बॉक्स देखने में एंटीक लग रहा है.
साथ में 4 Diet Coke के कैन भी
इसके अलावा टेबल पर 4 Diet Coke के कैन भी हैं. लाइटर के साथ भी एक डिवाइस रखा हुआ है. पहली नजर में ये ओपनर की तरह लग रहा है. इसको लेकर साफ नहीं है ये क्या है. उनके इस ट्वीट में एक यूजर ने लिखा है कि ये पहली बार है जब वो गोल्ड कोक देख रहे हैं.
आपको बता दें कि मस्क इस तरह के ट्वीट्स करते रहते हैं. इससे पहले जब उन्होंने ट्विटर की कमाल संभाली थी तो वो वॉश बेसिन लेकर ट्विटर ऑफिस आ गए थे. उनका ये वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. इसके बाद उन्होंने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर दी.
ट्विटर पर किए जा रहे हैं कई बदलाव
Elon Musk ट्विटर पर कई तरह के बदलाव भी कर रहे हैं. इसमें एक बड़ा बदलाव ट्विटर ब्लू को लेकर है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज देकर कोई भी ब्लू टिक हासिल कर सकता है. इस फीचर को लॉन्च भी किया गया था. लेकिन, कई फेक अकाउंट्स को ब्लू टिक मिलने के बाद इसे बंद करना पड़ा था.
अब कंपनी इस फीचर को 2 दिसंबर को रिलॉन्च करने वाली है. इसको लेकर बताया गया बताया गया है कि यूजर्स को तीन तरह के टिक मार्क मिलेंगे. इसमें कंपनी, सरकार और यूजर को अलग-अलग कलर के टिक मार्क दिए जाएंगे.
यूजर को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 7.99 डॉलर प्रति महीने खर्च करने होंगे. हालांकि, भारत में इसकी कीमत कितनी रहेगी इसको लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है.