scorecardresearch
 

Elon Musk ने दिया मार्क जकरबर्ग को 1 अरब डॉलर का ऑफर, बदलना होगा Facebook का नाम

Elon Musk ने Facebook का नाम बदलने के लिए मार्क जकरबर्ग को पैसे ऑफर किए हैं. मस्क ने कहा है कि अगर मार्क जकरबर्ग Facebook का नाम बदलकर Faceboob कर देंगे, तो वो उन्हें 1 अरब डॉलर देंगे. ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब एलॉन मस्क ने इस तरह का कोई ऐलान किया है. इससे पहले मस्क ने Wikipedia को भी नाम बदलने की सलाह दी थी.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg को Elon Musk ने दिया ऑफर
Mark Zuckerberg को Elon Musk ने दिया ऑफर

एलॉन मस्क अपनी पोस्ट और दूसरी वजहों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) को खरीदने के बाद, वो कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं. पिछले साल मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदा था. अब कंपनी ने मार्क जकरबर्ग को ऑफर दिया है. 

Advertisement

मस्क ने Meta के CEO मार्क जकरबर्ग को 1 अरब डॉलर का ऑफर दिया है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ एक शर्त रखी है, फेसबुक का नाम बदलने की. दरअसल, इस मामले की शुरुआत पैरोडी वेबसाइट की खबर के बाद हुई है. The Babylon Bee ने इस पर एक पोस्ट लिखा था. 

मस्क ने दिया ऑफर

पोस्ट में पोर्टल ने लिखा कि Elon Musk ने Meta के CEO मार्क जकरबर्ग को Facebook का नाम बदलने के लिए पैसे ऑफर किए हैं. इस पोस्ट में पोर्टल ने एलॉन मस्क को टैग किया. मस्क ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि ये ज्यादा बेहतर नाम हो सकता है. दरअसल, वेबसाइट ने लिखा कि एलॉन मस्क ने मार्क जकरबर्ग को 1 अरब डॉलर ऑफर किए हैं. 

ये भी पढ़ें- Facebook पर आया कमाल का फीचर, आप क्रिएट कर सकेंगे कई पर्सनल प्रोफाइल, ये है तरीका

Advertisement

मस्क ने ये पैसे Facebook का नाम बदलकर Faceboob करने के लिए ऑफर किए हैं. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर मस्क ने ऐसा कुछ दिया है. इससे पहले मस्क ने मार्क जकरबर्ग को केज फाइट का ऑफर दिया था. दोनों के बीच में ये जंग Meta के टेक्स्ट बेस्ड प्लेटफॉर्म्स Threads की लॉन्चिंग के बाद शुरू हुई.

पहले भी कर चुके हैं ऐसा

उस वक्त मार्क जकरबर्ग और एलॉन मस्क दोनों ने ही केज फाइट को लेकर खूब माहौल बनाया. हालांकि, ये फाइट आज तक नहीं हुई. इससे पहले मस्क ने Wikipedia को भी नाम बदलने का ऑफर दिया था. उस वक्त उन्होंने वेबसाइट को Wikipedia से नाम बदलकर Dickipedia करने के लिए कहा था. 

ये भी पढ़ें- Facebook-Instagram चलाना होगा महंगा, नहीं दिखेंगे Ads, आखिर Meta का क्या है प्लान?

बता दें कि Meta का नया प्लेटफॉर्म Threads इंस्टाग्राम पर बेस्ड है. हालांकि, जहां इंस्टाग्राम में कंपनी ने फोटोज और वीडियो पर फोकस किया है. वहीं Threads पर कंपनी का फोकस Text पर है. इस ऐप को कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) की टक्कर में लॉन्च किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement