OpenAI पर मुकदमा करने के बाद Elon Musk अब उसके खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. मस्क OpenAI की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने काफी पहले अपने रिश्ते OpenAI से तोड़ दिए थे. ChatGPT के पॉपुलर होने के साथ ही मस्क OpenAI की कमान वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो एलॉन मस्क ने इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप के साथ मिलकर OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन को 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. हालांकि, ऑल्टमैन ने इस ऑफर से इनकार कर दिया है. यानी उन्होंने OpenAI को बेचने से मना कर दिया है.
वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, मस्क और उनके इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने आधिकारिक रूप से OpenAI के बोर्ड को ये प्रपोजल दिया था. उनका मकसद कंपनी का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर उसे वापस एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाना था.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Gov, जानें इसकी खासियत
मस्क के वकील Marc Toberoff ने बताया, 'अगर सैम ऑल्टमैन और मौजूदा बोर्ड OpenAI को पूरी तरह से प्रॉफिट के लिए काम करने वाली कंपनी बनाना चाहते हैं, तो ये जरूरी है कि ऐसी टेक्नोलॉजी को छोड़ने के लिए चैरिटी को उचित मुआवजा दिया जाए.'
इसके जवाब में ऑल्टमैन ने X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में सैम ने लिखा कि शुक्रिया, लेकिन वो कंपनी नहीं बेचेंगे. बल्कि वो ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में जरूर खरीना चाहेंगे. बता दें कि मस्क ने साल 2022 में ट्विटर (जो अब X हो गया है) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था.
मस्क ने साल 2024 में OpenAI को दो बार कोर्ट में घसीटा था. पहली बार उन्होंने जुलाई 2024 में कंपनी पर केस किया था. इसके बाद मस्क ने अगस्त 2024 में दोबारा केस किया था, जिसमें उन्होंने कंपनी पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए AGI (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन और एलॉन मस्क के बीच नोकझोंक चलती रहती है.
यह भी पढ़ें: DeepSeek को टक्कर देने OpenAI ने लॉन्च किया AI एजेंट 'डीप रिसर्च', जानें कैसा करेगा काम
हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के Stargate प्रोजेक्ट को लेकर भी दोनों के बीच बहस हुई थी. ये बहस सोशल मीडिया पर हुई थी, जिसमें एलॉन मस्क का कहना था कि इन कंपनियों के पास स्टारगेट प्रोजेक्ट के लिए फंड ही नहीं है. वहीं सैम ऑल्टमैन ने मस्क के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्हें देश के बारे में सोचने की सलाह दी थी.