scorecardresearch
 

Elon Musk खरीदना चाहते हैं Twitter, क्या ऑफर ऐक्सेप्ट करेगी कंपनी, पढ़ें जवाब

Elon Musk ट्विटर को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. मस्क ने कहा है कि 9% स्टेक से कुछ बदलाव नहीं हो सकता है, इसलिए ट्विटर खरीदना होगा.

Advertisement
X
Tesla CEO Elon Musk (File Photo)
Tesla CEO Elon Musk (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk का ऑफर ऐक्सेप्ट करेगा ट्विटर?
  • Twitter ने कहा, रिव्यू के बाद लेंगे फैसला

Twitter Founder Jack Dorsey ने हाल ही में पराग अग्रवाल को सीईओ बना कर कंपनी छोड़ दी है. जैक डोर्सी के ट्विटर छोड़ने के कुछ समय बाद ही Tesla Founder और Jack Dorsey के दोस्त Elon Musk ने ट्विटर की ट्रांसपेरेंसी को लेकर कई ट्वीट किए. धीरे धीरे बात यहाँ तक आ गई कि Elon Musk ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement

एलॉन मस्क ने ट्विटर का 9% स्टेक ख़रीदने का ऐलान किया. लेकिन बाद में ये कहा कि वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. अब उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऑफर दिया है और कहा है कि अगर ये ऑफ़र नहीं माना जाता है कि तो वो अपना 9% स्टेक को भी वापस ले सकते हैं.

अब सवाल उठता है कि एलॉन मस्क करना क्या चाहते हैं? क्या दुनिया के सबसे अमीर शख़्स ने ट्विटर के साथ प्रैंक किया है या फिर वो सच में ट्विटर को ख़रीदना चाहते हैं. बहरहाल, बात चाहे जो भी हो टेक जगत में बड़ी हलचल मच चुकी है.

Twitter का जवाब, कल होगी बड़ी मीटिंग! 

Twitter बोर्ड ने एलॉन मस्क के इस ऑफ़र को अभी तक ना तो ऐक्सेप्ट किया है और ना ही ठुकराया है. बोर्ड की तरफ़ से कहा गया है कि इस ऑफ़र को रिव्यू किया जाएगा और शेयरहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखते हुए कोई भी फ़ैसला लिया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को ट्विटर अपने कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने वाला है जहां एलॉन मस्क के ऑफर पर चर्चा की जानी है. यानी कल ट्विटर की तरफ से एलॉन मस्क के ऑफर पर कोई बड़ा बयान सामने आ सकता है. 

एलॉन मस्क ने कहा, शेयर होल्डर्स को पसंद आएगी ये डील…

एलॉन मस्क ने कहा है कि अब उन्हें ये रियलाइज हुआ है कि ट्विवटर में 9% स्टेक से ना ही ट्विटर का ना उनका फ़ायदा होगा. इसलिए वो ट्विटर को ख़रीदना चाहते हैं और पूरी तरह से इसे प्राइवेट बनाना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि ट्विटर में उन्हें काफ़ी पोटेंशियल दिखता है और वो ट्विटर के तमाम पोटेंशियल को अनलॉक करना चाहते हैं.

दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलॉन मस्क ने कहा है कि ये उनका बेस्ट और फ़ाइनल ऑफ़र है. मस्क ने कहा है कि वो 43 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को ख़रीदना चाहते हैं और इसके लिए  54.20 डॉलर्स प्रति शेयर कैश में देना चाहते हैं.

एलॉन मस्क ने ये भी कहा है कि ये हाई प्राइ दे रहे हैं और ट्विटर के शेयर होल्डर्स को ये पसंद आएगा. उन्होंने कहा है कि ट्विटर में काफ़ी बदलाव की ज़रूरत है और वो तभी हो सकता है जब कंपनी को पूरी तरह से प्राइवेट बना दिया जाए. मस्क के मुताबिक़ फ़्री स्पीच के लिए भी इसे प्राइवेट बनाना ज़रूरी है.

Advertisement

गौरतलब है कि एलॉन मस्क काफ़ी समय से ट्विटर पर ऐक्टिव रहे हैं. ट्विटर में स्टेक लेने के बाद उन्होंने कई बड़े बदलाव का भी हिंट दिया था. ट्विटर के हेडक्वॉर्टर को शेल्टर होम बनाने से लेकर एडिट बटन लाने तक के बदलाव की बात उन्होंने कही हैं.

एलॉन मस्क 9% स्टेक के साथ ट्विटर के एकलौते सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे. लेकिन बावजूद इसके उनके पास ट्विटर में बड़े बदलाव करने का राइट नहीं था. इसलिए अब शायद वो ट्विटर में पूरी तरह कंट्रोल चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने ट्विटर को 37 बिलियन डॉलर्स में ख़रीदने का ऑफ़र दिया है.

 

Advertisement
Advertisement