scorecardresearch
 

Elon Musk ने किया सवाल- क्या ऑफिस को बना दें शेल्टर होम? जेफ बेजोस ने दिया यह जवाब

Elon Musk के ट्वीट पर जेफ बेजोस ने रिप्लाई किया है. मस्क ने पूछा था कि क्या ट्विटर के हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर में बदल देना चाहिए. इसके बाद जेफ बेजोस ने उनके पोल पर जवाब दिया है. आइए जानते हैं Jeff Bezos ने क्या कहा.

Advertisement
X
Elon Musk और Jeff Bezos
Elon Musk और Jeff Bezos
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk के पोल पर जेफ बेजोस ने किया रिप्लाई
  • ट्विटर ऑफिस को होमलेस लोगों के लिए शेल्टर बनाने को पूछा था सवाल
  • एलॉन मस्क ने Twitter में 9.2 परसेंट स्टेक खरीद लिए हैं

Amazon फाउंडर Jeff Bezos ने एलॉन मस्क के ट्विटर पोल पर रिस्पॉन्ड किया है. मस्क ने ट्विटर पर पोल क्रिएटज करके पूछा था कि क्या ट्विटर को अपने सैनफ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर में तबदील कर देना चाहिए. शनिवार को पूछे इस सवाल पर Jeff Bezos ने जवाब दिया है. एलॉन मस्क के इस पोल पर 91.5 परसेंट लोगों ने हां में जवाब दिया है. Jeff Bezos ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि पूरा ऑफिस नहीं तो एक हिस्सा दे सकते हैं. 

Advertisement

Jeff Bezos ने क्या कहा?

जेफ बेजोस ने अपने रिस्पॉन्ड में कहा, 'या एक हिस्सा दे सकते हैं. यह अच्छी तरह से काम करेगा और उन कर्मचारियों के लिए भी आसान रहेगा जो वॉलंटियर करना चाहते हैं.' बता दें Amazon पहले से ही ऐसा करता है. कंपनी के वाशिंगटन हेडक्वार्टर में बेघर लोगों के लिए एक शेल्टर पहले हैं, जो बिल्डिंग का ही हिस्सा है. 

Mary's Place फैमिली सेंटर को मार्च 2020 में शुरू किया गया था और यह लोगों को शेल्टर और सपोर्ट दोनों प्रदान करता है. इस शेल्टर में लगभग 200 लोग हर रात रुकते हैं. इसमें जरूरतमंद लोगों को खाना दिया जाता है. इस स्पेस में हेल्थ क्लीनिक, ऑफिस, कम्प्यूटर लैब समेत कई सुविधाएं हैं. 

मस्क, ट्विटर और बोर्ड- क्या है पूरा मामला?

Elon Musk ने ट्विटर के 9.2 परसेंट स्टेक खरीद लिए हैं और इसके साथ ही वह कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए हैं. ट्विटर सीईओ ने एलॉन मस्क के बोर्ड में शामिल होने की जानकारी भी शेयर की थी. हालांकि, अब वह बोर्ड में शामिल नहीं होंगे. ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने एलॉन मस्क के शामिल नहीं होने पर ब्रीफ नोट भी शेयर किया है. 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से एलॉन मस्क लगातार ट्विटर को लेकर कुछ न कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिख रहे थे. इससे पहले उन्होंने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन और ट्विटर पर एडिट बटन जैसी चीजें जोड़ने को लेकर भी ट्वीट किया है. कयास थे कि ट्विटर में एंट्री के बाद एलॉन मस्क कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. हालांकि, अब वह बोर्ड में शामिल नहीं हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement