scorecardresearch
 

Elon Musk ने पोस्ट किया कमला हैरिस का Deepfake Video, क्या होगी उन पर कोई कार्रवाई?

Elon Musk Posted Deepfake Video: AI और Deepfake Video किस तरह के किसी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, इसका नया उदाहरण Elon Musk की एक पोस्ट है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिसा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो डीपफेक है. उन्होंने अपने ही प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन किया है.

Advertisement
X
Elon Musk ने शेयर किया Kamala Harris का डीपफेक वीडियो.
Elon Musk ने शेयर किया Kamala Harris का डीपफेक वीडियो.

Elon Musk ने अमेरिकी वायस प्रेसिडेंट कमला हैरिस का एक डीपफेक वीडियो शेयर किया है. मस्क ने ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर शेयर किया है. Elon Musk ने इस वीडियो को शेयर करके खुद ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की पॉलिसी का उल्लंघन किया है. 

Advertisement

मस्क ने इस वीडियो को शुक्रवार को शेयर किया, जो कमला हैरिस के जारी किए गए हालिया कैंपेन वीडियो का डीपफेक वर्जन है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने के बाद अब कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, इस फेक वीडियो को सबसे पहले पोस्ट करने वाले अकाउंट ने उस पर Kamala Harris Campaign Ad PARODY का डिस्क्लेमर लगाया था. इस डिस्क्लेमर की वजह से वीडियो X की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करता है, लेकिन मस्क के रिपोस्ट में ये कंटेंट नजर नहीं आता है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने Mark Zuckerberg को फिर किया चैलेंज, कहा- कभी भी-कहीं भी फाइट को तैयार

मस्क ने जो पोस्ट किया उसमें सिर्फ ये वीडियो नजर आ रहा है. इस पर मस्क ने लिखा हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा है, 'ये अद्भुत है.' इस पोस्ट को लेकर मस्क पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन चुनावों में AI की भूमिका पर सवाल जरूर खड़े होते हैं. 

Advertisement

चुनाव को कैसे प्रभावित कर सकता है AI का गलत इस्तेमाल?

AI किस तरह से किसी चुनाव को प्रभावित कर सकता है, ये उसका हालिया उदाहरण है. हमें कई मौकों पर खास लोगों के डीपफेक वीडियो देखने को मिले हैं. भले ही इन्हें मजाक और मनोरंजन के लिए तैयार किया जाता हो, लेकिन चुनाव के मौके पर ये वीडियो वोटर्स को भ्रमित कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने क्यों कहा उनके बेटे की हो गई है 'मौत'? वोक माइंड वायरस को बताया 'हत्यारा'

इस तरह के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को और ज्यादा सख्त होने की जरूरत है. उन्हें गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए अपनी भूमिका बढ़ानी होगी. X ने अपनी पॉलिसी से साफ किया है कि इस तरह के वीडियो उनके प्लेटफॉर्म पर स्वीकार नहीं हैं, जो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं या नुकसान पहुंचा सकते हैं.

हालांकि, जब मस्क के शेयर किए गए वीडियो पर लोगों से सवाल उठाया तो उन्हें इसका जवाब दिया. मस्क ने लिखा कि उन्होंने चेक किया है और अमेरिका में पैरोडी की मंजूरी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement