scorecardresearch
 

क्या नकली इंसान भी बनाने लगा चीन? अपने चीनी हमशक्ल पर Elon Musk ने दी ये प्रतिक्रिया

हाल ही में Tesla के फाउंडर Elon Musk के हमशक्ल वाले चीनी व्यक्ति का वीडियो काफी वायरल हुआ था. अब इस पर Elon Musk ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
Original Elon Musk in Left
Original Elon Musk in Left
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई यूजर्स कर रहे हैं वीडियो के फेक होने का दावा
  • चीनी हमशक्ल को लोग Yi Long Musk कह रहे हैं

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में Tesla के फाउंडर Elon Musk का चीनी हमशक्ल मौजूद था. इस वीडियो पर कई लोग सवाल उठा रहे थे जबकि कई इसे ओरिजिनल बता रहे थे. अब Elon Musk ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

उन्होंने वीडियो के रिप्लाई में ट्वीट किया कि हो सकता है वो थोड़े चाइनीज हो. इस वीडियो को सबसे पहले चीनी Tiktok वर्जन Douyin पर पोस्ट किया गया था. इसमें दिखाया गया था मस्क की तरह दिखने वाला चीनी व्यक्ति एक ब्लैक कार के पास खड़ा है. 

इसको लोगों ने Yi Long Musk कहना शुरू कर दिया. ये वीडियो ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल होने लगा. इस वीडियो पर Tesla के CEO ने कहा हो सकता है वो थोड़े चीनी है. 

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को लेकर लिखा चीन के पास सभी चीजों का अपना ही वर्जन है. कई यूजर्स ने वीडियो पर सवाल उठाते हुए इसे डीप फेक बताया. एक व्यक्ति ने इसे अब तक बेस्ट डीप फेक वीडियो बता दिया. 

Advertisement

आपको बता दें कि Deepfake एक टेक्नोलॉजी है जिससे AI का यूज करके यूजर का एडिटेडेड वीडियो बनाया जा सकता है. ये इतनी बारीकी से किया जाता है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति रियल की तरह लगने लगता है. इस वजह से डीपफेक और ऑथेंटिक वीडियो को पहचाने में मुश्किल होती है. 

लोकल पब्लिकेशन The Global Times ने भी इसको लेकर कहा है कि AI टेक्नोलॉजी का यूज करके इस चीनी व्यक्ति का वीडियो बनाया गया होगा, जिस वजह से ये मस्क की तरह दिख रहा है. 

Advertisement
Advertisement