scorecardresearch
 

Elon Musk और ट्विटर Ex CEO में 'तू तू मैं मैं', बुलिंग और लीडरशिप पर हुई बहस, जानिए पूरा मामला

Elon Musk ने ट्विटर को खरीद लिया है, लेकिन उनके लिए एक चुनौती कंपनी की पॉलिसी भी है. दरअसल, एलॉन मस्क सेंसरशिप का विरोध कर रहे हैं, जबकि ट्विटर पर पहले इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इन चीजों को लेकर ट्विटर के नए मालिक और पुराने दिग्गजों के बीच मतभेद नजर आ रहा है. आइए जानते हैं इससे जुड़ा नया मामला क्या है.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk पर ट्विटर के पूर्व सीईओ ने साधा निशाना
  • टीम मीटिंग में रोने लगी थीं पॉलिसी हेड विजया गाड्डे
  • पूर्व सीईओ ने कहा- बुलिंग लीडरशिप नहीं होती है

Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीद लिया है. उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील की है. ट्विटर को पूरी तरह से एलॉन मस्क का होने में वक्त लगेगा. इस बीच एलॉन मस्क न सिर्फ ट्विटर को खरीदने को लेकर बल्कि पॉलिसी और दूसरी बातों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement

हाल में ही ट्विटर के पूर्व सीईओ Dick Costolo ने भी उन्हें टार्गेट किया है. पूर्व ट्विटर सीईओ ने एलॉन मस्क पर उनके बरताव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सीधे तौर पर मस्क को टार्गेट करते हुए कहा, 'बुलिंग लीडरशिप नहीं होती है.'

क्या कहा एलॉन मस्क ने?

इस पर रिप्लाई करते हुए एलॉन मस्क ने लिखा, 'किस बारे में बात हो रही है? मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि Twitter को राजनीतिक रूप से न्यूट्रल होना चाहिए.'

कहां से हुई शुरुआत

दरअसल, मामले की शुरुआत मस्क की एंट्री के बाद पुरानी पॉलिसी को लेकर हुई थी. मस्क ने ट्विटर की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे पर निशाना साधते हुए खरी खोटी सुनाई थी. रिपोर्ट्स की मानें टीम मीटिंग में विजया इमोशनल हो गईं और रोनी लगी थी. एलॉन ने उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर की गई एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट को लेकर नाराजगी जाताई थी. 

Advertisement

हंटर बाइडेन के लैपटॉप पर कई गई स्टोरी की वजह से ट्विटर ने न्यूयॉक पोस्ट के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. इस फैसले के पीछे विजया गाड्डे को माना जा रहा है और इसी बात को लेकर एलॉन मस्क ने उन्हें टार्गेट भी किया है. 

क्या है पूर्व सीईओ का कहना?

विजया गाड्डे वाले मामले में Dick Costolo ने लिखा, 'क्या हो रहा हैं? आपने जिस कंपनी को खरीदा है, उसके एक एक्जीक्यूटिव को प्रताड़ित और डरा रहे हैं.'

दरअसल, विजया गाड्डे कंपनी की पॉलिसी हेड हैं और उन्हें कंपनी के हर बड़े फैसले की वजह माना जाता है. यहां तक की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन करने का फैसला भी विजया का ही था. मस्क ट्विटर को एक फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि इस प्लेटफॉर्म को पॉलिटिकली न्यूट्रल होना चाहिए.


Advertisement
Advertisement