scorecardresearch
 

बिजनेस ही नहीं Elon Musk को वीडियो गेम खेलना भी है काफी पसंद, ये है उनका फेवरेट

Elon Musk अभी काफी खबरों में रह रहे हैं. उन्होंने हाल ही में Twitter को भी खरीदा है. लेकिन, लेकिन, बिजनेस से इतर Elon Musk को वीडियो गेम खेलना भी काफी ज्यादा पसंद है.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में भी काफी पॉपुलर है ये गेम
  • इस गेम का मोबाइल वर्जन भी है उपलब्ध

टेस्ला के बॉस Elon Musk ने हाल ही में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है. हालांकि, ये डील पूरी होने में 6 महीने तक का समय लग सकता है. इसके बाद Elon Musk लगातार खबरों में बने हुए हैं. 

Advertisement

बिजनेस के अलावा Elon Musk को गेम खेलना भी काफी पसंद है. इसका खुलासा वो पहले ही कर चुके हैं. उन्होंने अपने फेवरेट गेम के बारे में बताया है. दरअसल कुछ समय पहले मस्क का एक वीडिया शेयर किया गया था. 

इस वीडियो में मस्क बता रहे थे कि वो Call of Duty गेम के फैन हैं. इस वीडियो को पॉपुलर eSports आर्गेनाइजेशन FaZe Clan ने शेयर किया था. इसमें कहा गया मस्क को Call of Duty के साल 2003 के ओरिजिनल टाइटल से ही इसे खेलना पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- Samsung की नई सेल शुरू, लगभग आधी कीमत पर खरीदें फोन्स, स्मार्ट TV और दूसरे प्रोडक्ट्स

अरबपति मस्क ने बताया वो कॉल ऑफ ड्यूटी के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस सीरीज को तब से ही खेल रहे हैं जब 2003 में गेम की एंट्री हुई थी. Call of Duty दुनिया में बड़े गेम फ्रेंचाइजी में से एक है. 

Advertisement

हालांकि, मस्क ने ये नहीं बताया कि उनका इस सीरीज में कौन सा गेम फेवरेट है. लेकिन, उनकी स्पेस में दिलचस्पी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 2016 का टाइटल Call of Duty: Infinite Warfare उनका फेवरेट हो सकता है. 

इस गेम बाकी सीरीज से काफी अलग है. इसमें कई फ्यूचरिस्टिक चीजें भी दी गई हैं. इसमें प्लेयर्स को जीरो-ग्रेवेटी कॉम्बैट, नए प्लेनेट को एक्सप्लोर करने के अलावा पायलटिंग स्पेस और दूसरी चीजें दी गई हैं. Call of Duty का अब मोबाइल वर्जन भी उपलब्ध है लेकिन, मस्क ने उसको लेकर कुछ नहीं है. 

Call of Duty ने पबजी मोबाइल और दूसरे गेम्स को टक्कर देने के लिए मोबाइल वर्जन में बैटल रॉयल मोड भी जारी किया था. अभी भारत में भी काफी ज्यादा प्लेयर्स इस गेम को खेल रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement