टेस्ला प्रमुख Elon Musk कार, इंटरनेट और स्पेस में अपना दमखम दिखा चुके हैं. अब एलॉन मस्क जल्द ही एक रोबोट लॉन्च कर सकते हैं. यह कोई आम रोबोट नहीं होगा, बल्कि ये एक humanoid होगा. मस्क ने बताया है कि टेस्ला अपने पहले ह्यूमनॉयड का प्रोटोटाइप इस साल लॉन्च करने की योजना में है.
साल के सात महीने बीत चुके हैं और 8वां चल रहा है. ऐसे में टेस्ला का ह्यूमनॉयड लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए. ह्यूमनॉयड शब्द ह्यूमन और एंड्रॉयड से बना है. यानी ह्यूमनॉयड कोई सिंपल रोबोट नहीं होगा. बल्कि इंसानों (ह्यूमन) की तरह दिखने वाला एक रोबोट होगा.
आपने तमाम मूवी में ह्यूमनॉयड्स देखे होंगे. मस्क ऐसे ही किसी रोबोट की बात कर रहे हैं. उन्होंने China Cyberspace मैग्जीन के लिए एक लेख लिखा है. इस आर्टिकल में ही मस्क ने ह्यूमनॉयड से जुड़ी जानकारियां शेयर की हैं.
मस्क ने दावा किया है कि एक दशक के बाद लोग अपने पैरेंट्स को जन्मदिन पर रोबोट्स गिफ्ट में देंगे. उनका मानना है कि भविष्य में रोबोट्स की कीमत कार से भी कम हो सकती है.
एलॉन मस्क ने इस आर्टिकल में SpaceX और Neuralink के साथ दूसरे वेंचर्स पर भी बात की है. मस्क ने अपने bipedal humanoid robot की कुछ डिटेल्स भी शेयर की हैं.
एलॉन ने बताया है कि टेस्ला अपने पहले ह्यूमनॉयड रोबोट का प्रोटोटाइप इस साल पेश करने की प्लानिंग कर रहा है. साथ ही कंपनी का लक्ष्य रोबोट के इंटेलिजेंस को बेहतर करना है. मस्क का मानना है कि ह्यूमनॉयड रोबोट्स की उपयोगिता के बाद इसकी डिमांड बढ़ेगी और प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ेगा.
इससे इनकी कीमत भी कम होगी. उनका अनुमान है कि भविष्य में होम रोबोट्स की कीमत कार से भी कम हो जाएगी. उन्होंने दावा किया है कि लोग अपने पैरेंट्स को जन्मदिन पर गिफ्ट में रोबोट देने लगेंगे.
मस्क ने आज कल की कार्स को स्मार्ट वेब कनेक्टेड रोबोट्स कहा है, जो पहिए पर दौड़ते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारे लिए शायद सबसे ज्यादा मुश्किल खुद को इंसान बनाना होगा. इस मौके पर उन्होंने SpaceX और Neuralink समेत अपने दूसरे वेंचर्स पर भी बात की.
मस्क ने बताया कि Neuralink की ब्रेन-मशीन इंटरफेस का उद्देश्य भविष्य में दिमाग की चोट को ठीक करना है. इसकी मदद से स्पाइनल और मेंटल डिसऑर्डर वाले मरीजों को ठीक किया जा सकेगा.
वहीं SpaceX पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी 1000 स्टारशिप तैयार करेगी, जो लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाएंगे. उन्होंने बताया है कि कंपनी ने 79 रॉकेट्स को सफलतापूर्वक दोबारा इस्तेमाल किया है.